ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे दो दोस्त, रेड लाइट पर खूब दिए पोज़, IPS ने कही ये बात - देखें Video

IPS अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दो लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर तस्वीरें क्लिक करते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे दो दोस्त, रेड लाइट पर खूब दिए पोज़

इंटरनेट पर ऐसी चीजों की कोई कमी नहीं है जो आपको हैरान कर दे और हमारे पास यह साबित करने के लिए एकदम सही वीडियो है. IPS अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दो लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर तस्वीरें क्लिक करते हुए दिखाया गया है. हां, आपने सही पढ़ा. और, इंटरनेट इससे खुश नहीं है.

6 सेकेंड के इस वीडियो में दो दोस्तों को ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) पर तस्वीरें क्लिक करते देखा जा सकता है. इनमें से एक ने फोटो क्लिक की तो दूसरे ने ट्रैफिक पुलिस बूथ पर पोज दिए. दोनों अपने आस-पास के माहौल से बेखबर थे और सिग्नल के लाल होने तक उन्होंने पूरा फोटो सेशन किया.

देखें Video:

वीडियो किसी अज्ञात स्थान का है. दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा, "#MobileObsession,"  क्लिप देखने के बाद लोग हैरान और गुस्से में थे और अपनी राय शेयर करने के लिए कमेंट सेक्शन में गए. एक यूजर ने लिखा, 'कहा से आते हैं ये लोग.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "हद है."

शेखर कपूर ने कान फिल्‍म फेस्टिवल को लेकर कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
FIR on Rahul Gandhi BREAKING: Parliament धक्‍कामुक्‍की मामले में बढ़ीं राहुल की मुश्किलें, हुई FIR