IPL 2021: मोहम्मद नबी की गर्दन पर लगी प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर गेंद, दर्द के मारे फेंक दिया बल्ला और... देखें पूरा Video

IPL 2021 SRH Vs KKR: प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की बाउंसर गेंद पर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीधे उनकी गर्दन पर लगी. दर्द के मारे उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL 2021 SRH Vs KKR: नबी की गर्दन पर लगी बाउंसर गेंद, दर्द के मारे फेंक दिया बल्ला और... देखें Video

IPL 2021 SRH Vs KKR: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Sunrisers Hyderabad Vs Kolkata Knight Riders) के साथ खेला गया, जहां केकेआर ने एसआरएच को 10 रन से हरा दिया. मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की बाउंसर गेंद पर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीधे उनकी गर्दन पर लगी. दर्द के मारे उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

188 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बना चुका था. 16वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा करने आए. उस वक्त क्रिज पर मोहम्मद नबी और मनीष पांडे मौजूद थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने बाउंसर गेंद डाली, जिस पर मोहम्मद नबी ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी गर्दन पर जाकर लगी. दर्द के मारे उन्होंने अपना बल्ला छोड़ दिया. फिर हरभजन सिंह उनके करीब आए और उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने इशारा किया, कि वो ठीक हैं. उसके बाद उन्होंने फिर खेलना शुरू किया.

क्लिक कर देखें Video:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज नीतिश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर अपना अभियान जीत से शुरू किया.

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने छह विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जॉनी बेयरस्टो (55) और मनीष पांडे (नाबाद 61) के अर्धशतकों के बावजूद पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी.

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रिद्धिमान साहा और डेविड वार्नर के विकेट 10 रन के स्कोर पर ही गंवा दिये.

कप्तान वार्नर को प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन देकर दो विकेट) ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया और अगले ही ओवर में बांग्लादेश के स्टार आल राउंडर शाकिब अल हसन (34 रन देकर एक विकेट) ने साहा को बोल्ड कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया