IPL 2021: डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने रखा रोज़ा, राशिद खान ने पूछा- कैसा रहा? बोले- 'बहुत भूख लग रही है' - देखें Video

IPL 2021: Rashid Khan ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डेविड वॉर्नर (David Warner) और केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह रमजान में वॉर्नर और विलियमसन रोज़ा रखने में उनका साथ दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने रखा रोज़ा, राशिद खान ने पूछा- कैसा रहा? दिया यह जवाब

IPL 2021: आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत काफी खराब रही है. उन्होंने अपने शुरुआती तीन मैच हारे हैं. लगातार हार के चलते वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि किस तरह रमजान के पावन महीने में वॉर्नर (Warner) और विलियमसन (Williamson) रोज़ा रखने में उनका साथ दे रहे हैं. खिलाड़ियों को रोज़ा खोलने के लिए रेस्टोरेंट में दिखे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए राशिद खान ने कैप्शन में लिखा, 'दो दिग्गजों ने हमारे साथ आज फास्ट किया.' वीडियो में राशिद खान डेविड वॉर्नर से पूछते हैं, 'डेविड आपका अनुभव कैसा रहा?' इस पर कप्तान डेविड बोले- 'अच्छा, लेकिन मुझे बहुत प्यास और भूख लग रही है. मेरा मुंह सूख रहा है.'

राशिद ने यही सवाल केन विलियमसन से पूछा, तो उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छा... धन्यवाद.' उसके बाद राशिद खान ने कहा, 'इन दोनों लीजेंड्स ने आज रोजा रखा. इनको टेबल पर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.' वीडियो में डेविड वॉर्नर कह रहे हैं, 'यह बहुत मुश्किल है...'

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

बता दें, हैदराबाद का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. हैदराबाद कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस से हार चुका है. इन हार की बदौलत हैदराबाद प्वाइट टेबल में आखिरी स्पॉट पर है. हैदराबाद की तरफ से अभी तक केन विलियमसन ग्राउंड पर नहीं उतरे हैं. वो अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic