IPL 2021: 1 मिनट के Video में देखें Chris Morris का तूफान, आखिरी ओवर में दिल्ली के जबड़े से छीना मैच

IPL 2021 RR Vs DC: टॉम करन (Tom Curran) के ओवर में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने दो शानदार छक्के जड़कर यह मैच जिता दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IPL 2021 RR Vs DC: Chris Morris ने आखिरी ओवर में दिल्ली के जबड़े से छीना मैच, कर दी छक्कों की बरसात - देखें पूरा Video

IPL 2021 RR Vs DC: आईपीएल 2021 का 7वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Rajasthan Royals Vs Delhi Capitals) के बीच खेला गया. जहां जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की शानदार गेंदबाजी और क्रिस मॉरिस (Chris Morris) की धुआंधार बल्लेबाजी के चलते राजस्थान (RR) ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली (DC) को 3 विकेट से हरा दिया. एक समय लग रहा था कि दिल्ली यह मैच आसानी से जीत रहा है, लेकिन क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने आखिर में दिल्ली के जबड़े से मुकाबला छीन लिया. आखिरी ओवरों में उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई की. आखिरी ओवर में दिल्ली को 12 रन चाहिए थे. टॉम करन (Tom Curran) के ओवर में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने दो शानदार छक्के जड़कर यह मैच जिता दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

एक समय राजस्थान जीत से काफी दूर था. उनको 24 गेंद पर 43 रनों की जरूरत थी. फिर क्रिस मॉरिस का बल्ला गरजा. उन्होंने जयदेव उनादकट के साथ बल्ले से पावर दिखाया. मैच को वो आखिर तक ले गए. फिर आखिरी ओवर में राजस्थान को 12 रन की जरूरत थी. टॉम करन गेंदबाजी करने आए. उन्होंने दो छक्के जड़े और मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया. 

देखें Video:

उनादकट (15 रन पर तीन विकेट) और मुस्ताफिजुर रहमान (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान ऋषभ पंत (51) के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। उनके अलावा टॉम कुरेन (21) और ललित यादव (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए. रॉयल्स की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि दिल्ली की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा.

Advertisement

इसके जवाब में रॉयल्स की टीम मिलर (62) और मौरिस (18 गेंद में नाबाद 36 रन, चार छक्के) की तेजतर्रार पारियों से आवेश खान (32 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (22 रन पर दो विकेट) और कागिसो रबादा (30 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के बावजूद 19.4 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. उनादकट 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार