IPL 2021: रोहित शर्मा ने बोर हो रहे डेविड वॉर्नर से किया मज़ाक, पूछा - 'TikTok की याद तो नहीं आ रही'

IPL 2021: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने वीडियो शेयर किया और बताया कि वो चेन्नई (Chennai) में एक हफ्ते के क्वारेंटाइन में हैं. उन्होंने अपने फैन्स ने पूछा कि वो क्वारेंटाइन में क्या करें, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गजब का कमेंट किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोहित शर्मा ने बोर हो रहे वॉर्नर के लिए 'मजे', पूछा- 'TikTok की याद आ रही है?'

IPL 2021: आईपीएल (IPL) की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. हिस्से लेने आए विदेशी खिलाड़ी क्वारेंटाइन हो चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) भी भारत आ चुके हैं और होटल में क्वारेंटाइन हैं. नींद पूरी करने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) इंस्टाग्राम पर गए और अपने फैन्स ने पूछा कि वो क्वारेंटाइन में क्या करें, जिससे उनका टाइमपास हो जाए. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने वीडियो शेयर किया और बताया कि वो चेन्नई (Chennai) में एक हफ्ते के क्वारेंटाइन में हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स से टिप्स मांगे तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गजब का कमेंट किया. दोनों ने बातचीत ने फैन्स का दिन बना दिया. डेविड वॉर्नर ने वीडियो में कहा, 'हेलो, मैं कल शाम को चेन्नई में आ चुका हूं. मैं गहरी नींद लेकर उठा हूं. मुझे कुछ आइडिया चाहिए. 6 से 7 दिन के क्वारेंटाइन में मैं क्या करूं. कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.'

कई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को मददगार सुझाव दिए, जो पिछले साल टिकटॉक सनसनी बन गए थे. रोहित शर्मा ने भी मजेदार कमेंट किया. रोहित शर्मा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'शायद टिकटॉक को मिस कर रहे होगे.'

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने बताया कि वो भारत में टिकटॉक को काफी मिस कर रहे हैं. बता दें, पिछले साल कई अन्य चीनी ऐप के साथ-साथ शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, 'मुझे तुम्हारे साथ डांस करते हुए रील्स वीडियो बनाना होगा.'

डेविड वार्नर ने पिछले साल कोरोनोवायरस-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक का रुख किया. उनके बॉलीवुड से प्रेरित वीडियो ने उनके लाखों प्रशंसकों को अर्जित किया.

Advertisement

आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी. राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के बीच मुंबई में 12 अप्रैल को हागा.

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में