IPL 2021: खिलाड़ियों के कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) होने के बाद आईपीएस 2021 (IPL) को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित (IPL 2021 Postponed) कर दिया गया है. इसी बीच रियान पराग (Riyan Parag) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां वो पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की नकल करते नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिस पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मजेदार रिएक्शन दिया है.
1 मई को राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयल किया है, जहां खिलाड़ी हेड अप्स खेल रहे थे. इस गेम में सामने वाला सिर के ऊपर कार्डबोर्ड दिखाता है. सामने वाले को शब्द दिखाई देता है. वो इशारा कर सामने वाले को शब्द पहचानने को कहता है. श्रेयस गोपाल ने कार्डबोर्ड दिखाया, जिसमें वीरेंद्र सहवाग का नाम लिखा था. उसके बाद रियान पराग सहवाग की नकल करने लगे.
राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कैसा लगा वीरेंद्र सहवाग?'
देखें Video:
जिस पर सहवाग ने कहा, 'बहुत खूब.'
खिलाड़ियों के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद आईपीएस 2021 को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित (IPL 2021 Postponed) कर दिया गया. हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है. इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) हुए थे. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है.