IPL 2021: AB de Villiers ने 34 गेंद में ठोक दिए 76 रन, 3 मिनट के Video में देखें पूरी Highlights

IPL 2021 RCB Vs KKR: एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का बल्ला गरजा. उन्होंने आते ही KKR के गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू कर दिया. उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स खेले. सोशल मीडिया (Social Media) पर पारी का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021 RCB Vs KKR: 3 मिनट के Video में देखें AB de Villiers की ताबड़तोड़ पारी, ठोक दिए 34 गेंद पर 76 रन

IPL 2021 RCB Vs KKR: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की आक्रामक परियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 38 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम तीन मैचों में छह अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है. केकेआर की तीन मैचों में यह दूसरी हार है. हर बार की तरह इस बार भी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का बल्ला गरजा. उन्होंने आते ही केकेआर के गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू कर दिया. उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स खेले. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

आरसीबी 11 ओवर में 95 रन बनाकर दो विकेट खो चुका था. फिर एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ बल्लेबाजी करना शुरू किया. एक तरफ मैक्सवेल मार रहे थे तो दूसरी तरफ डिविलियर्स गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे. मैक्सवेल के आउट होने के बाद डिविलियर्स ने अक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू किया और 34 गेंद पर 76 रन ठोक दिए.

देखें Video:

Advertisement

इस जीत के साथ आरसीबी की टीम तीन मैचों में छह अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है. केकेआर की तीन मैचों में यह दूसरी हार है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद केकेआर को 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाने दिये.

Advertisement

टॉस जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी के लिए चेपॉक की मुश्किल मानी जाने वाली पिच पर मैक्सवेल ने 49 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगा कर 78 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने महज 34 गेंद में नौ चौके और तीन छक्को की मदद से नाबाद 76 रन बनाये.

Advertisement

मैक्सवेल के आउट होने के बाद डिविलियर्स की आक्रामक पारी से आरसीबी ने आखिरी तीन ओवरों में 56 रन बटोरे जिसमें काइल जैमीसन ने चार गेंद में नाबाद 11 रन का योगदान दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध