IPL 2021: हार के बाद Rajasthan Royals ने खुद को ही कर डाला Troll, लोगों ने बना डाले Memes

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 10 विकेट से हराया. राजस्थान रॉयल्स ने मैच के बाद ट्विटर पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की और एक मीम के साथ खुद को ही ट्रोल किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL 2021: हार के बाद Rajasthan Royals ने खुद को ही कर डाला Troll

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 10 विकेट से हराया. आरसीबी को जीत में मदद करने के लिए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपना पहला आईपीएल शतक जमाया और राजस्थान रॉयल्स के लिए ये हार काफी मुश्किल थी- जिसने आईपीएल टीम को अंक तालिका में नीचे की ओर पहुंचा दिया – लेकिन, टीम ने हारने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और इस बात की खुशी मनाई.

राजस्थान रॉयल्स ने मैच के बाद ट्विटर पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की और एक मीम के साथ खुद को ही ट्रोल किया.

मीम, जिसे बिन किसी कैप्शन के साथ शेयर किया गया, जिसमें लिखा है, "रॉबर्ट बी वीड द्वारा निर्देशित."

इस मीम का उपयोग हार को व्यक्त करने के लिए किया गया है.

राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किए गए इस मीम को अबतक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. काफी लोग इस पोस्ट की तारीफ भी कर रहे हैं.

देवदत्त पडिक्कल की नाबाद 101 और कप्तान विराट कोहली की नाबाद 72 रनों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज की.

पडिक्कल ने सिर्फ 52 गेंदों में 6 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए जबकि कोहली ने दूसरी पारी खेली और 47 गेंदों की पारी में 3 छक्के और 7 चौके लगाए. भारत के कप्तान आईपीएल में 6,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla