IPL 2021 PBKS Vs SRH: आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Punjab Kings Vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की धमाकेदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब (PBKS) को 9 विकेट से हराया और इस सत्र में अपनी पहली जीत हासिल की. लगातार तीन मैच हारने के बाद हैदराबाद ने अपना पहला मुकाबला जीता. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार अंदाज में निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) का रन आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पंजाब किंग्स 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 39 रन बना चुका था. क्रीज पर क्रिस गेल और निकोलस पूरन मौजूद थे. विजय शंकर की गेंद पर क्रिस गेल ने फ्लिक किया और रन लेने के लिए दौड़े. गेंद डेविड वॉर्नर के पास आई और उन्होंने स्टम्प्स पर थ्रो किया. बॉल सीधे स्टम्प्स पर लगी. उस वक्त निकोलस पूरन काफी दूर थे. आउट करने के बाद डेविड वॉर्नर ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया.
देखें Video:
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए. उनकी तरफ से मंयक अग्रवाल और शाहरुख खान ने 22 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा अभिषेक शर्मा को दो विकेट मिले. जवाब में हैदराबाद ने एक विकेट खोकर स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया.
जॉनी बेयरस्टो ने 63 रन की नाबाद पारी खेली. आईपीएल 2021 का पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन भी नाबाद रहे. उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 8 गेंद रहते ही मैच जीत लिया.