IPL 2021: अजीबोगरीब तरह से Run-Out हुए दीपक हुड्डा, एक ही जगह आकर खड़े हो गए दोनों बल्लेबाज़ - देखें Video

IPL 2021 PBKS Vs DC: दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अजीबोगरीब तरह से रन-आउट हुए. शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने शानदार अंदाज में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को आउट कर दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IPL 2021 PBKS Vs DC: अजीबोगरीब तरह से Run-Out हुए दीपक हुड्डा, देखते रह गए खिलाड़ी - देखें Video

IPL 2021 PBKS Vs DC: मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की नाबाद 99 रन की पारी आखिर में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाबाद 69 रन के सामने फीकी पड़ गयी जिससे दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 14 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. मैच में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अजीबोगरीब तरह से रन-आउट हुए. शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने शानदार अंदाज में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को आउट कर दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

13 ओवर में पंजाब 3 विकेट खोकर 88 रन बना चुका था. अक्षर पटेल 14वां ओवर डालने आए. उनकी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने शॉट खेला और रन के लिए भाग गए. बाहर निकले दीपक हुड्डा वापिस लौटे, उससे पहले ही हेटमायर से गेंद लेकर अक्षर पटेल ने गिल्लियां उड़ा दीं. फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. अंपायर ने दीपक हुड्डा को आउट करार दिया. 

देखें Video:

अग्रवाल ने शुरू से एक छोर संभाले रखा तथा अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना करके आठ चौके और चार छक्के लगाये. उनकी पराक्रमी पारी के दम पर पंजाब अंतिम छह ओवरों में 76 रन और कुल छह विकेट पर 166 रन बनाने में सफल रहा.

धवन ने हालांकि पृथ्वी सॉव (22 गेंदों पर 39 रन, तीन चौके, तीन छक्के) के साथ मिलकर दिल्ली को फिर से अच्छी शुरुआत दिलायी. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा तथा अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करके छह चौके और दो छक्के लगाये. इससे दिल्ली ने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बनाकर अपनी छठी जीत दर्ज की.

इसे जीत से दिल्ली के आठ मैचों में 12 अंक हो गये हैं और वह चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article