IPL 2021: क्रिस मॉरिस ने मारी Pollard के सिर पर गेंद, फिर बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा - देखें पूरा Video

IPL 2021 MI Vs RR: मैच में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने गेंद डाली, जो सीधे किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) के सिर पर लगी. उसके बाद बल्लेबाज ने मजेदार रिएक्शन दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IPL 2021: मॉरिस ने Pollard के सिर पर मारी गेंद, तो बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा - देखें Video

IPL 2021 MI Vs RR: आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Mumbai Indians Vs Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला गया. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Cock) के नाबाद अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. मैच में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने गेंद डाली, जो सीधे किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) के सिर पर लगी. उसके बाद बल्लेबाज ने मजेदार रिएक्शन दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

17 ओवर में मुंबई इंडियंस 3 विकेट खोकर 157 रन बना चुका था और उसे जीत के लिए 16 गेंद पर 15 रन चाहिए थे. क्रिस मॉरिस 18वां ओवर डाल रहे थे. क्रिस मॉरिस ने बाउंसर डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद ज्यादा ऊपर तक नहीं जा पाई. पोलार्ड भी बाउंसर से बचने के लिए नीचे बैठे. लेकिन गेंद उनकी हेलमेट में लग गई. बॉल बाउंड्री की तरफ जाता देख. पोलार्ड मजेदार रिएक्शन देने लगे. 

देखें Video:

रॉयल्स की टीम शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों कप्तान संजू सैमसन (42), जोस बटलर (41), शिवम दुबे (35) और यशस्वी जायसवाल (32) की उम्दा पारियों के बावजूद चार विकेट पर 171 रन ही बना सकी. इसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने डिकॉक (50 गेंद में नाबाद 70, छह चौके, दो छक्के) और कृणाल पंड्या (39) के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 172 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया.

मुंबई के छह मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर बरकरार है. रॉयल्स की टीम छह मैचों में चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

Featured Video Of The Day
Republic Day Celebration को लेकर Lok Sabha MP Naveen Jindal ने NDTV से की खास बातचीत