IPL 2021: KKR के दो खिलाड़ी हुए COVID-19 पॉज़िटिव, तो फैन्स पर गिरा 'दुखों का पहाड़', किए ऐसे Tweet

IPL 2021 KKR Vs RCB: KKR के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) तथा संदीप वॉरियर (Sandeep Warrior) के COVID-19 पॉज़िटिव हो जाने के बाद आज का मैच स्थगित कर दिया गया है. मैच स्थगित होने से फैन्स पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: KKR के दो खिलाड़ियों को हुआ कोरोना, तो मैच हो गया स्थगित, दुखी फैन्स ने किए ऐसे Tweets

IPL 2021 KKR Vs RCB: आईपीएल (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Kolkata Knight Riders Vs Royals Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन KKR के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) तथा संदीप वॉरियर (Sandeep Warrior) के COVID-19 पॉज़िटिव हो जाने के बाद मैच का कार्यक्रम बदल दिया गया है. IPL 2021 के दौरान यह पहला मौका है, जब कोई खिलाड़ी COVID-19 के लिए पॉज़िटिव पाए गए हैं. इससे पहले, RCB के देवदत्त पडिक्कल तथा दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल टीम के साथ जुड़ने से पहले पॉज़िटिव पाए गए थे. मैच स्थगित होने से फैन्स पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. ट्विटर पर #KKRVsRCB टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने ट्वीट कर ऐसे दुख जताया है...

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL ने मीडिया रिलीज़ में कहा, "पिछले चार दिनों में तीसरे राउंड की टेस्टिंग में वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वॉरियर पॉज़िटिव पाए गए हैं... अन्य सभी टीम सदस्य COVID-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं... दोनों खिलाड़ियों ने बाकी टीम से अलग कर लिया है... मेडिकल टीम लगातार दोनों से संपर्क में है, और उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखी रही है..."

रिलीज़ में यह भी कहा गया है, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तथा कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सभी का स्वास्थ्य तथा सुरक्षा प्राथमिकता हैं, और इसके लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं..."

इस वक्त टूर्नामेंट में KKR प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि RCB की टीम 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या होगा Mehrauli की जनता का फ़ैसला? | Public Opinion | NDTV India