IPL 2021: ग्राउंड पर हरभजन सिंह को देख सुरेश रैना ने लिया आशीर्वाद, देख हंस पड़े इमरान ताहिर - देखें Video

IPL 2021 KKR Vs CSK: हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे ही ग्राउंड पर उतरे, तो सुरेश रैना (Suresh Raina) उनके पैर पड़ने लगे.देख पास में खड़े इमरान ताहिर (Imran Tahir) भी हंस पड़े. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2021 KKR Vs CSK: हरभजन सिंह को देख सुरेश रैना ने लिया आशीर्वाद, देख हंस पड़े इमरान ताहिर - देखें Video

IPL 2021 KKR Vs CSK: आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Kolkata Knight Riders Vs Chennai Super Kings) के बीच मकाबला खेला गया. जहां फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) की 95 रन की नाबाद पारी और दीपक चहर (Deepak Chahar) की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने केकेआर को 18 रन से हरा दिया. मैच में सबसे खास पल वो था जब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) साथ दिखे. मैच से पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे ही ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने पहुंचे, तो सुरेश रैना (Suresh Raina) उनके पैर पड़ने लगे. भज्जी भी जमीन पर लेट गए. इतना देख पास में खड़े इमरान ताहिर (Imran Tahir) भी हंस पड़े. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

चेन्नई और कोलकाता के खिलाड़ी ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी हरभजन सिंह इमरान ताहिर के पास आए और बातचीत करने लगे. तभी सुरेश रैना ग्राउंड पर पहुंचे. वो सीधे हरभजन सिंह के पास आए और उनके पैर पड़ लिए. देख भज्जी भी नीचे गिर गए और उनको गले लगा लिया. पास में खड़े इमरान ताहिर देखकर हंसने लगे. 

देखें Video:

Advertisement

पिछले दो मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपर किंग्स ने डुप्लेसी के नाबाद 95 रन और गायकवाड़ के 64 रन से तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कोलकाता नाइट राइडर्स पैट कमिंस नाबाद 66 रन (34 गेंद, चार चौके, छह छक्के), आंद्रे रसल की 54 रन (22 गेंद, तीन चौके और छह छक्के) की ताबड़तोड़ और दिनेश कार्तिक (40 रन, 24 गेंद, चार चौके, दो छक्के) की संयमित पारी के बावजूद खराब शुरूआत से नहीं उबर सकी और 19.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी.

Advertisement

इस रोमांचक मैच में उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. पर उसके खिलाड़ियों ने इतनी खराब शुरूआत के बावजूद हौसले पस्त नहीं होने दिये और वे अंत तक जोर आजमाइश करते रहे. चाहर के चार विकेट के अलावा लुंगी एनगिडी ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके. शारदुल ठाकुर की गेंदबाजी काफी खराब रही जिन्होंने 3.1 ओवर में 48 रन लुटाये जिसमें पांच गेंद वाइड रहीं. रसल के रूप में एकमात्र विकेट हासिल करने वाले सैम करन भी काफी खर्चीले रहे, उन्होंने चार ओवर में 58 रन लुटाये. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article