IPL 2021: Sam Curran ने चकमा देकर आंद्रे रसल को किया बोल्ड, पीछे से स्टम्प्स में घुसी गेंद - देखें पूरा Video

IPL 2021 KKR Vs CSK: आंद्रे रसल (Andre Russell)  ने 22 गेंद पर 54 रन की शानदार पारी खेली. सैम करण (Sam Curran) ने चकमा देकर उनको आउट बोल्ड किया और फिर शानदार अंदाज में जश्न मनाया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
IPL 2021 KKR Vs CSK: Sam Curran ने चकमा देकर आंद्रे रसल को मारा बोल्ड, फिर यूं मनाया जश्न - देखें Video

IPL 2021 KKR Vs CSK: आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Kolkata Knight Riders Vs Chennai Super Kings) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की धमाकेदार पारी और दीपक चहर (Deepak Chahar) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई (CSK) ने केकेआर (KKR) को 18 रन से हराया. केकेआर के 31 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे, उसके बाद आंद्रे रसल (Andre Russell) बल्लेबाजी करने उतरे और चौके-छक्कों की बरसात कर दी. आंद्रे रसल (Andre Russell)  ने 22 गेंद पर 54 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन सैम करण (Sam Curran) ने चकमा देकर उनको आउट बोल्ड किया और फिर शानदार अंदाज में जश्न मनाया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

221 रन का पीछा करने उतरा केकेआर 11 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बना चुका था. क्रीज पर आंद्रे रसल और दिनेश कार्तिक मौजूद थे. दोनों की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि केकेआर यह जीत लेगा. तभी धोनी ने सैम करण को गेंद थमाई. उन्होंने रसल को लेग पर गेंद डाली. उन्होंने गेंद को छोड़ दिया. क्योंकि उनको लग रहा था कि गेंद वाइड होने वाली है. लेकिन बॉल हल्की स्विंग हुई और स्टम्प्स पर जा लगी. उसके बाद सैम ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया.

देखें Video:

पिछले दो मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपर किंग्स ने डुप्लेसी के नाबाद 95 रन और गायकवाड़ के 64 रन से तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कोलकाता नाइट राइडर्स पैट कमिंस नाबाद 66 रन (34 गेंद, चार चौके, छह छक्के), आंद्रे रसल की 54 रन (22 गेंद, तीन चौके और छह छक्के) की ताबड़तोड़ और दिनेश कार्तिक (40 रन, 24 गेंद, चार चौके, दो छक्के) की संयमित पारी के बावजूद खराब शुरूआत से नहीं उबर सकी और 19.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी.

Advertisement

इस रोमांचक मैच में उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. पर उसके खिलाड़ियों ने इतनी खराब शुरूआत के बावजूद हौसले पस्त नहीं होने दिये और वे अंत तक जोर आजमाइश करते रहे. चाहर के चार विकेट के अलावा लुंगी एनगिडी ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके. शारदुल ठाकुर की गेंदबाजी काफी खराब रही जिन्होंने 3.1 ओवर में 48 रन लुटाये जिसमें पांच गेंद वाइड रहीं. रसल के रूप में एकमात्र विकेट हासिल करने वाले सैम करन भी काफी खर्चीले रहे, उन्होंने चार ओवर में 58 रन लुटाये. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका