IPL 2021: पिंक सूट पहनकर Irfan Pathan ने किया जोरदार डांस, पत्नी ने दिया मजेदार रिएक्शन

IPL 2021: आईपीएल (IPL) में इरफान पठान (Irfan Pathan) पिंक सूट में नजर आए. उन्होंने शानदार अंदाज में डांस (Irfan Pathan Dance With Pink Suit) किया. जिस पर उनकी पत्नी ने शानदार रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिंक सूट पहनकर Irfan Pathan ने किया जोरदार डांस, पत्नी ने दिया मजेदार रिएक्शन

IPL 2021: आईपीएल (IPL) में इरफान पठान (Irfan Pathan) कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. शानदार कमेंट्री के साथ-साथ उनके कपड़ों की भी खूब चर्चा हो रही है. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bangalore) के मुकाबले में इरफान पठान (Irfan Pathan) पिंक सूट में नजर आए. उन्होंने शानदार अंदाज में डांस (Irfan Pathan Dance With Pink Suit) किया. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने बॉन्ड म्यूजिक दिया और उस पर पठान ने डांस किया, जिस पर उनकी पत्नी ने शानदार रिएक्शन दिया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान बॉन्ड म्यूजिक पर शानदार अंदाज में डांस किया. आखिर में ब्रेट ली को दिखाया गया, जो मुंह से ही म्यूजिक दे रहे थे. डांस पूरा होने के बाद वो चले गए और इरफान पठान हंसने लगे. कमेंट सेक्शन में उनके बेटे इमरान पठान के ऑफीशियल अकाउंट से पत्नी सफा मिर्जा ने कमेट किया. 

कमेंट सेक्शन में उन्होंने लिखा, 'पिंक पैंथर' लिखा और हंसने वाला इमोजी शेयर किया. 

देखें Video:

आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला गया. आरसीबी (RCB) ने देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के आकर्षक शतक और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार अर्धशतकीय पारी से राजस्थान रॉयल्स को 21 गेंद रहते 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस सत्र में लगातार चौथी जीत दर्ज की.

पडीक्कल का यह आईपीएल में पहला शतक है जिसके लिये उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और इसमें 11 चौके और छह छक्के लगाये। वह आईपीएल में सैकड़ा लगाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज हैं. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए वह ऐसा करने वाले सबसे युवा हैं. इस प्रदर्शन के लिये इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

Featured Video Of The Day
UPPSC Student Protest: आयोग के कामकाज का तरीका और छात्रों के भड़कने की पूरी क्रोनोलॉजी क्या है?
Topics mentioned in this article