IPL 2020: खाली स्टेडियम में नजर आई 'मिस्ट्री गर्ल' का हुआ खुलासा, फैन्स बोले- कैमरा मैन को दिया जाए अवॉर्ड

IPL 2020: आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस (KXIP Vs MI) के बीच मुकाबला हुआ. मैच में मिस्ट्री गर्ल चर्चा में रहीं. फैन्स ने उनका नाम 'सुपर ओवर गर्ल' (Super Over Girl) रख दिया. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम रियाना लालवानी (Riana Lalwani) है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
I

IPL 2020: आईपीएल (Indian Premier League) में कुछ दिनों पहले किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस (Kings XI Punjab Vs Mumbai Indians) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था, जहां दो सुपर ओवर (Super Over) खेलने के बाद पंजाब ने मुंबई को हराया था. 36वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. सांस रोक देने वाले मुकाबले में सबसे ज्यादा सुर्खियां एक मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) ने बटौरी थीं. सुपर ओवर के दौरान कैमरे पर नजर आईं, तो फैन्स ने उनका नाम 'सुपर ओवर गर्ल' (Super Over Girl) रख दिया. अब इस मिस्ट्री गर्ल का खुलासा हो गया है. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम रियाना लालवानी (Riana Lalwani) है. वो किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सपोर्ट करने स्टेडियम में आई थीं.

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. फिर सुपर ओवर भी ड्रॉ रहा. दूसरे सुपर ओवर में जब मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए, तो कैमरा मैन ने स्टेडियम में कैमरा घुमाया. स्क्रीन पर उनका चेहरा नजर आ गया. फिर सोशल मीडिया पर वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. लोगों ने कैमरा मैन को ही अवॉर्ड देने की सलाह दे डाली. कई लोगों ने उनकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और जमकर तारीफ की.

Advertisement
Advertisement

कौन है सुपर ओवर गर्ल
सुपर ओवर गर्ल जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही है, उसका नाम रीना लालवानी है. रियाना KXIP का समर्थन कर रही थीं. वो स्टैंड्स से टीम को चीयर करती नजर आ रही थीं. 5 घंटे तक चले इस मुकाबले में आखिरकार उनकी पसंदीदा टीम ने मुकाबला जीत लिया. उनकी टीम ने टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम को हराया तो वो खुशी से उछल पड़ीं. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर उनके बायो में 'वही सुपर ओवर गर्ल' लिखा है. वो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मजेदार मीम्स भी शेयर कर रही हैं. जो उनके लिए बनाए जा रहे हैं.

Advertisement

आईपीएल 2020 की मिस्ट्री गर्ल Riana Lalwani

यह पहली बार नहीं है जब स्टेडियम में महिला प्रशंसकों की तस्वीरें वायरल हुई हैं. पिछले दो आईपीएल सत्रों के दौरान भी ऐसा ही हुआ था जब दर्शकों को खेल देखने की अनुमति दी गई थी.

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: BJP ने संकल्प पत्र किया जारी, Congress से कितने अलग भाजपा के वादे
Topics mentioned in this article