ये लड़की ख़ुद से ही शादी कर रही है, सभी रस्में भी निभाएगी और हनीमून पर भी जाएगी

गुजरात के वडोदरा (Vadodara, Gujrat) में रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु खुद से शादी करने जा रही हैं. वो इस शादी में दूल्हा भी बनेगी और दुल्हन भी. इसके अलावा शादी की सभी रस्में भी निभाएगी. साथ ही साथ, हनीमून के लिए भी बाहर घूमने जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Image Courtesy- Instagram

शादी ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इस पल के लिए लोग बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. आजकल देश में गे मैरिज और लेस्बियन कपल्स भी अपनी पसंद से शादी कर रहे हैं, मगर गुजरात की 24 साल की एक लड़की खुद से ही शादी (24-yr-old Gujarat girl to marry herself) करने जा रही है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा है. लोग इस लड़की के बारे में जानने को बेहद उत्सुक हैं. economictimes की एक खबर के मुताबिक, गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) नाम की लड़की खुद से ही प्यार करती है. इसलिए वो खुद से ही शादी करना चाहती है. यह सुनने में अटपटा जरूर लग सकता है, मगर ये सच है.

दरअसल, गुजरात के वडोदरा (Vadodara, Gujrat) में रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु खुद से शादी करने जा रही हैं. वो इस शादी में दूल्हा भी बनेगी और दुल्हन भी. इसके अलावा शादी की सभी रस्में भी निभाएगी. साथ ही साथ, हनीमून के लिए भी बाहर घूमने जाएगी. इसे देश का पहला आत्म-विवाह या एकल विवाह कहा जा रहा है.

एक इंटरव्यू में क्षमा बिन्दू ने बताया कि मेरी शादी कुछ लोगों के लिए अजीब फैसला हो सकती है, मगर ये मेरा फैसला है. मैं चाहती हूं कि महिला की अहमियत हो. इस शादी के लिए मेरे माता-पिता ने भी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

क्षमा बिंदू सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और जीवनशैली को शेयर करती रहती हैं. साथ ही साथ इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मालूम होता है कि क्षमा को कविता से भी बहुत ही ज्यादा लगाव है.

Advertisement

वीडियो देखें- कॉन्‍स नहीं जा पाने पर अक्षय ने जताया अफसोस, पहली बार बुलाए जाने पर ये कहा

Featured Video Of The Day
FIITJEE Coaching Shut Down: फिटजी ने कैसे छात्रों और अभिभावकों का आर्थिक और भावनात्मक शोषण किया है?