Video: इस पालयट को 26 तोपों की सलामी! Comedy वाली अनाउंसमेंट सुन यात्रियों ने पकड़ लिए पेट

वायरल हो रहे इस वीडियो में पायलेट की अनोखी अनाउंसमेंट सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. पायलेट ने अक्सर बोरिंग सी होने वाली इस तरह की अनाउंसमेंट को कविता के रूप में सुनाकर यात्रियों की दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

आमतौर पर जब भी हम फ्लाइट में यात्रा करते हैं तो हमें एक अनाउंसमेंट सुनने को मिलती है जो लगभग हर बार एक  जैसी होती है. ज्यादा फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्री इस तरह की अनाउंसमेंट पर ध्यान भी नहीं देते लेकिन ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पायलेट की अनोखी अनाउंसमेंट  सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. पायलेट ने अक्सर बोरिंग सी होने वाली इस तरह की अनाउंसमेंट को कविता के रूप में सुनाकर यात्रियों की दिल जीत लिया. 

पायलेट ने अपनी बात कहने के लिए वाक्यों को एक कविता  के रूप में जोड़ दिया. हिंदी भाषा में हुई इस अनाउंसमेंट ने अचाक से महफिल ही लूट ली. वैसे वीडियो में देख आप खुद इसका आनंद ले सकते हैं इस कविता के बोल कुछ इस प्रकार थे : 


तो हां, अब से डेढ़ घंटे में होगा गंतव्य के लिए प्रस्थान,
जरा देह को दें आराम, ना करें परेशान,
वरना दंडनीय हो सकता है अंजाम,
अगर ऊंचाई की बात करें तो होगा 36 हजार फीट का मुकाम,
जरा ऊपर गए तो दिख सकते हैं भगवान,
आज 800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ेगा यह विमान,
सर्दी बहुत होगी वहां, शून्य से 45 डिग्री का होगा तापमान,
मौसम खराब हो तो बांधकर बेडिंग करें विश्राम,
अगर कोई आवश्यकता हो तो बेझिझक करें विमान कर्मियों को परेशान,
अगला लिमिट तय करें वरना बन सकती है शैतान,
सभी विमान कर्मियों से गुजारिश है बनाए रखिएगा मुस्कान,
आप सभी को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए उपलब्ध है जलपान,
आपस में यात्रियों से वार्तालाप करें, शायद रास्ता कटे आसान,
मैं आपसे विदा लूंगा, आखिरी चरण के दौरान,
तब तक आनंद लीजिएगा, जमी से खूबसूरत होगा आसमान,
एंज्वाय करें बाय, बाय.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिस ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि 'कप्तान ने कमाल कर दिया, उन्होंने शुरुआत अंग्रेजी में की थी लेकिन मैंने रिकॉर्डिंग बाद में शुरू की. मुझे यह भी पता है कि यह एक नया मार्केटिंग की तरीका है लेकिन कुछ भी हो यह मनोरंजक और शानदार था.'

Advertisement