Instagram Reel Top 5 Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई ऐसे वीडियोज वायरल हो ते रहते हैं, जिन्हें देखकर काफी मजा आता है. कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते. आज भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें फनी वीडियो भी हैं और हैरान कर देने वाले वीडियो भी. जिनमें से एक वीडियो है, जिसमें भारत के मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) डांस कर रही हैं. शादी के बाद उनका पहला डांस वीडियो काफी सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं, दूसरे वीडियो में जसलीन मथारू, मल्लिका शेरावत के गाने जलेबी बाई पर डांस करते हुए नज़र आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं...यहां देखिए इंस्टाग्राम के टॉप 5 वायरल वीडियो (Instagram top 5 viral video)...
1.शादी के बाद युजवेंद्र चहल की पत्नी Dhanashree Verma ने 'तितलियां' गाने पर किया डांस
भारत के मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने डांस को लेकर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं. शादी के बाद उनका पहला डांस वीडियो काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो को डांसर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया है. वीडियो में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Video) हार्डी संधू के सुपरहिट सॉन्ग 'तितलियां (Titliyan Song)' पर अपनी टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
2.जसलीन मथारू ने मल्लिका शेरावत के गाने ‘जलेबी बाई' पर किया डांस
बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं. अब जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने अपना डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जसलीन मथारू, बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के पॉप्युलर गाने जलेबी बाई पर जबरदल्त डांस करते हुए नज़र आ रही हैं. फैंस उनके डांस को काफी पसंद कर रहे हैं.
3.रेणुका पंवर के पॉप्युलर सॉन्ग ‘52 गज का दामन' पर जबरदस्त डांस
इस वीडियो वैष्णवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वह सिंगर रेणुका पंवर के फेमस गाने 52 गज का दामन पर जबरदस्त डांस करते हुए नज़र आ रही हैं. इस वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं और कमेंट में उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
4.लड़की ने अपने डॉगी से कही नया लाने की बात, तो अचानक नाराज हो गया डॉगी
ये वीडियो काफी क्यूट और मजेदार है. इस वीडियो में एक लड़की है जो अपने डॉगी से कह रही है कि मैं तुझे बेचकर एक ननया ड़गी लाऊंगी. इतना सुनते ही उसका डॉगी अचानक नाराज हो जाता है और भौंकने लगता. फिर वह लड़की उससे कहती है अच्छा मैं नहीं लाऊंगी नया डॉगी, तब वह शांत हो जाता है. ये वीडियो काफी प्यारा है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.
5.इमरान हाशमी के गाने पर छोटी सी बच्ची ने दिखाए गजब के एक्सप्रेशंस
ये वीडियो आज का सबसे क्यूट वीडियो है. इसमें एक छोटी सी बच्ची कार में बैठी है, जो बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के गाने पर गजब के एक्सप्रेशंस देते हुए दिखाई दे रही है. बच्ची काफी क्यूट लग रही है. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर बच्ची की तारीफ कर रहे हैं.