Top 5 Viral Video: नानी के हाथ का खाना खाकर ऐसा दिखने लगा एक्टर, बोला- 'बस करो..' फिर भी नहीं रुकी नानी

Instagram Reel Top 5 Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं. जिनको खूब देखा और शेयर किया जाता है. आज भी कई मजेदार वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Top 5 Viral Video: नानी के हाथ का खाना खाकर ऐसा दिखने लगा एक्टर, बोला- 'बस करो..'

Instagram Reel Top 5 Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई ऐसे वीडियोज वायरल हो ते रहते हैं, जिन्हें देखकर काफी मजा आता है. कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते. आज भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें फनी वीडियो भी हैं और हैरान कर देने वाले वीडियो भी. जिनमें से एक वीडियो है एक्टर जय भानुशाली का जिसे देखकर आप हंसते-हसंते लोटपोट हो जाएंगे. वहीं, एक वीडियो एकट्रेस करिश्मा तन्ना की भी है जिसमें वो पंकज त्रिपाठी के पॉप्युलर गाने ओ बेटा जी...पर मस्ती भरा डांस कर रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं...यहां देखिए इंस्टाग्राम के टॉप 5 वायरल वीडियो (Instagram top 5 viral video)...

1.जय भानुशाली ने खाया नानी के हाथ का खाना, तो दिखने लगे ऐसे...

ये वीडियो एक्टर जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, “बहुत पुटऑन कर लिया...”. इस वीडियो में जय भानुशाली कैमरे के सामने बोलते हुए नजर आ रहे हैं अरे नानी बस...मम्मी इनको बलो ये खिलाए जा रही हैं...ये वीडियो देखने में बेहद फनी है. इसमें एक्टर का चेहरा बेहद फनी दिख रहा है.

Advertisement

2.करिश्मा तन्ना ने ओ बेटा जी' गाने पर किया मस्ती भरा डांस

Advertisement

इस वीडियो में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना फिल्म ‘लूडो' के गाने ओ बेटा जी… पर बहुत ही मस्ती भरे अंदाज में डांस करते हुए नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस दलजीत कौर भी उनके साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

3.सरगुन मेहता ने पंजाबी सॉन्ग गाकर की मस्ती

Advertisement

इस वीडियो को सरगुन मेहता ने अपने इंस्टा एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सरगुन मेहता बेहद खूबसूरत लग रही हैं और पंजाबी सिंगर जस मानक के सॉन्ग नो कॉम्पटिशन को गाते हुए दिखाई दे रही हैं. फैंस उनके इस वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं.

4.एक्ट्रेस अशनूर कौर ने Beach पर अंग्रेजी सॉन्ग पर लगाए ठुमके

एक्ट्रेस अशनूर कौर के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और बार-बार देख रहे हैं. ये वीडियो अशनूर ने अपने इंस्टा एकाउंट पर शेयर किया है. इस गाने में वो बीच पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. अशनूर काफी मस्ती के मूड में हैं और अंग्रेजी गाने पर डांस कर रही हैं.

5.Flip मारते हुए बच्चे ने लगाई गजब की छलांग

इस वीडियो में एक बच्चा गजब की फ्लिप मारते हुए नजर आ रहा है. आप देखिए कैसे बच्चा दौड़ता हुआ आता है और रेत के ऊपर हवा में फ्लिप मारने लगता है. वो एकसाथ कई फ्लिप्स मार रहा है और आखिर में काफी ऊंची छलांग भी लगाता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से