लड़की ने कमर 'Left-Right' कर किया हरियाणवी गाने पर धमाकेदार डांस, देखें Top 5 Viral Video

Instagram Reel Top 5 Video: आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसे ही वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं. जिनमें से एक वीडियो है एक लड़की का. उन्होंने शानदार अंदाज में हरियाणवी गाने पर डांस (Girl Dance On Haryanvi Song) किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लड़की ने कमर 'Left-Right' कर किया हरियाणवी गाने पर धमाकेदार डांस, 30 लाख बार देखा गया Video

Instagram Reel Top 5 Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर रोज कई ऐसे वीडियोज वायरल (Viral Videos) हो ते रहते हैं, जिन्हें देखकर काफी मजा आता है. कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते. आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसे ही वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें फनी वीडियो और हैरान कर देने वाले वीडियो भी हैं. जिनमें से एक वीडियो है एक लड़की का. उन्होंने शानदार अंदाज में हरियाणवी गाने पर डांस (Girl Dance On Haryanvi Song) किया. वहीं एक वीडियो मिस्टर फैजू (Mr. Faisu) का भी वीडियो छाया हुआ है, जिसमें उन्होंने सादी गली गाने पर परफॉर्म किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं...यहां देखिए इंस्टाग्राम के टॉप 5 वायरल वीडियो (Instagram top 5 viral video)...

1. लड़की ने हरियाणवी गाने पर धमाकेदार डांस किया...

इस वीडियो को इशिका राजपूत नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने हरियाणवी सॉन्ग 'कमर तेरी लेफ्ट राइड हाले' पर शानदार डांस किया. लोगों को उनका डांस खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.

Advertisement

2. मिस्टर फैजू ने सादी गली पर किया परफॉर्म

Advertisement

सोशल मीडिया पर सादी गली पर एक डांस स्टेप काफी ट्रेंड कर रहा है. इसी ट्रेंड पर सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू ने परफॉर्म किया. जिसके अब तक 3.7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 7 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.

Advertisement

3. पक्षी ने खा लिए एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाल और फिर...

Advertisement

मौनी रॉय दुबई में फेम पार्क पहुंची थीं. उन्होंने जानवरों के साथ खूब एन्जॉय किया. वो पक्षी को खाना खिला रही थीं, जैसे ही पक्षी खाना खाया तो उसके मुंह में मौनी रॉय के बाल भी आ गए. उसके बाद बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने बाल छुड़ाए.

4. इंडियन आयडल के कंटेस्टेंट ने मचाया धमाल

इंडियन आयडल के कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश ने दूसरे कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी के साथ 'तुमसे कोई प्यारा' गाने पर परफॉर्म किया. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.

5. युजवेंद्र चहल की पत्नी ने 'मुझसे शादी करोगी' पर किया डांस

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने मुझसे शादी करोगी पर शानदार डांस किया. यह वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर किया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र