शो के ब्रेक में सेल्फी ले रही थी अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा बोले- ब्रेक में तो ब्रेक ले लो- देखें Top 5 Viral Video

Instagram Reel Top 5 Video: आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें से एक वीडियो है द कपिल शर्मा शो का. वहीं दूसरे वीडियो में एक लड़की बॉलीवुड मल्लिका शेरावत के सॉन्ग जलेबी बाई पर डांस करते हुए नजर आ रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
शो के ब्रेक में सेल्फी ले रही थी अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा बोले- ब्रेक में तो ब्रेक ले लो- देखें Top 5 Viral Video

Instagram Reel Top 5 Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर रोज कई ऐसे वीडियोज वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर काफी मजा आता है. कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते. आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसे ही वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें फनी वीडियो और हैरान कर देने वाले वीडियो भी हैं. जिनमें से एक वीडियो है द कपिल शर्मा शो का. इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह शो में ब्रेक के दौरान सेल्फी ले रही, जिसपर कपिल शर्मा ने मजेदार कमेंट किया है. वहीं दूसरे वीडियो में एक लड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस  मल्लिका शेरावत के पॉप्युलर सॉन्ग जलेबी बाई पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं...यहां देखिए इंस्टाग्राम के टॉप 5 वायरल वीडियो (Instagram top 5 viral video)...

1.शो के ब्रेक में सेल्फी ले रही थीं अर्चना, तो कपिल शर्मा बोले...

ये वीडियो द कपिल शर्मा शो का है. शो के ब्रेक में अर्चना पूरन सिंह सेल्फी ले रही थीं, तो कपिल शर्मा ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा, ब्रेक में तो ब्रेक ले लो. सके बाद कपिल शर्मा शो में बैठे गेस्ट से आपस में अर्चना पूरन सिंह के बारे में बात करने लगते हैं. इस वीडियो को अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement

2.पलक सिद्धवानी ने जलेबी बाई सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस

Advertisement

इस वीडियो को एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में पलक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के पॉप्युलर सॉन्ग जलेबी बाई पर डांस किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो पर अबतक 58 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

3.चलते-चलते अचानक फिसल कर गिर गया एक्टर, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Advertisement

इस वीडियो को एक्टर साहिल आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो काफी मजेदार है. वीडियो आप देख सकते हैं कि एक्टर साहिल आचार्य तेजी से चलते हुए आ रहे हैं, लेकिन अचानक उनका पैर फिसल जाता है और वे गिर जाते है. तभी वहां से जा रहा एक शख्स उनसे कहता है, क्या हुआ भाईजान...तो एक्टर ने उसका जवाब देते हुए कहते हैं, उतरते ही ऐसे हैं... ये वीडियो काफी फनी है.

4.शादी की रस्म के दौरान झगड़ने लगे दूल्हा-दुल्हन

शादी की रस्में होते हुए तो आप सभी ने देखा होगा. लेकिन, शादी की रस्म के दौरान दुल्हा-दुल्हन को झगड़ते हुए शायद ही किसी ने देखा हो. इस वीडियो में आप देख सकते हैं दूल्हा-दुल्हन की शादी की रस्म चल रही है, जिसमें दूध से भरी हुई थाली में से अंगूठी ढूंढ कर निकालनी होती है. लेकिन इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि यह दूल्हा-दुल्हन रस्म नहीं निभा रहे बल्कि झगड़ा कर रहे हैं.

5.पानी के बीचोबीच रस्सी पर हवा में उछलकर करतब दिखा रहा शख्स

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहाहै. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एक शख्स पानी के बीचोबीच बंधी रस्सी पर करतब दिखा रहा है. इस दौरान वह बार—बार हवा में उछलकर वापस रस्सी पर आ जाता है. ये वीडियो देखकर सभी हैरान है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election में जाट Voter अहम फैक्टर, 10 सीटों पर दबदबा, कौन दिखाएगा 10 का दम? | NDTV Data Centre