16 फीट के अजगर का फूला पेट देख गांव वालों को हुआ शक, फाड़कर देखा तो निकला लापता महिला का शव

हाल ही में एक 16 फीट के अजगर ने 45 साल की महिला को जिंदा निगल लिया. अजगर का पेट काटकर महिला का शव निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Huge 16 Feet Python Swallows Woman: इंटरनेट पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. दरअसल, ये मामला तब सामने आया है, जब एक अजगर के पेट के अंदर से एक महिला का शव निकला. चौंकाने वाली ये घटना इंडोनेशिया की बताई जा रही है, जहां एक अजगर ने एक महिला को जिंदा निगल लिया. 

अजगर का फूला पेट देख लोगों को हुआ शक

बताया जा रहा है कि, इस बात का खुलासा तब हुआ कुछ ग्रामीणों ने गांव के पास एक 16 फीट के अजगर को देखा, जिसका पेट फूला हुआ था. अजगर का फूला पेट देखकर उन्हें शक हो गया था, जिसके बाद अजगर का पेट फाड़ा गया, जिसमें से लापता महिला का शव निकला. आपको जानकर हैरानी होगी कि, जब अजगर का पेट फाड़ा गया तो महिला के शरीर पर कपड़े भी मौजूद थे.

6 जून की रात से लापता थी महिला

अजगर के पेट के अंदर से जो लापता महिला मिली, वो दक्षिण सुलावेसी प्रांत के कलेमपांग गांव की रहने वाली थी, जिसका नाम फरीदा था. महिला की उम्र 45 साल बताई जा रही है, जो कि 6 जून की रात से लापता थी. गांव के मुखिया सुअर्डी रोसी ने 'एएफपी' को बताया कि, 'रात तक जब महिला घर वापस नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई. गांव के लोगों को उसका कुछ सामान गांव के करीब एक घास के मैदान में मिला, जहां पहले से एक लंबा चौड़ा अजगर मंडरा रहा था. अजगर का फूला पेट देखकर महिला के पति और गांव के लोगों को शक हुआ और उन्होंने अजगर का पेट फाड़ दिया, जिसके अंदर से महिला का शव मिला.

Advertisement

जिंदा महिला को निगल गया अजगर

एएफपी के मुताबिक, एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने अजगर का पेट फाड़ने का फैसला किया और तुरंत काट भी दिया, इस दौरान उन्हें सबसे पहले महिला का सिर दिखाई दिया. आशंका जताई जा रही है कि, महिला को जालीदार निशान वाले अजगर ने जिंदा ही निगल लिया होगा. जानकारी के लिए बता दें कि, जालीदार अजगर को दुनिया का सबसे लंबा सांप माना जाता है, जो कि इंडोनेशिया, फिलीपींस, भारत और बोर्नियो का मूल निवासी हैं. बताया जा रहा है कि, खोजा गया सबसे लंबा जालीदार अजगर 32 फीट लंबा था, जिसका वजन 158 किलो से ज्यादा था.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India