इंडिगो की फ्लाइट में दिखा कोल्डप्ले का नजारा, पायलट ने रीक्रिएट किया 'A Sky Full of Stars' मोमेंट

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक में पुणे-अहमदाबाद फ्लाइट में कॉन्सर्ट में जाने वालों से खचाखच भरा हुआ वीडियो भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडियो की फ्लाइट में कोल्डप्ले वाला माहौल, वायरल हो रहा वीडियो

मुंबई में तीन मोस्ट अवेटेड शोज करने के बाद, ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 25 और 26 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद में दो शानदार कॉन्सर्ट दिए. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनमें से एक में पुणे-अहमदाबाद फ्लाइट में कॉन्सर्ट में जाने वालों से खचाखच भरा हुआ वीडियो भी है. रील को फ्लाइट के कैप्टन प्रदीप कृष्णन (@capt_pradeepkrishnan) ने शेयर किया है. वे आगे खड़े होकर इंटरकॉम पर यात्रियों से बात करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वह पैसेंजर्स की गर्मजोशी देख पूछते हैं कि, आप में से कितने लोग कोल्डप्ले के लिए जा रहे हैं.

कैप्टन मजाक करते हुए पैसेंजर्स से पूछते हैं कि, आप में से कितने लोग कोल्डप्ले कॉन्सर्ट देखने जा रहे हैं? वह आगे पूछते हैं, "आप में से कितनों के पास दो एक्स्ट्रा टिकट हैं?" एक व्यक्ति अपना हाथ ऊपर उठाता है. कैप्टन मज़ाक में जवाब देता है, "क्या आपके पास वाकई दो एक्स्ट्रा टिकट हैं? नमस्ते सर, आपसे मिलकर अच्छा लगा. आज हम बहुत अच्छे दोस्त बनने जा रहे हैं." बाद में वायरल वीडियो में लोग अपने फोन की फ्लैशलाइट पकड़े हुए बैठे-बैठे ही झूमते दिख रहे हैं. उन्होंने बैंड के लोकप्रिय गीत, 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' को रिक्रिएट करते हुए विमान में एक जादुई म्यूजिक प्रोग्राम जैसा माहौल बनाया.

यहां देखें पोस्ट

कैप्शन में, कैप्टन ने लिखा, "पुणे से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों का क्या शानदार ग्रुप है. सुबह 7 बजे इतनी एनर्जी-वाह.". वीडियो पर लिखा है, "कोई कोल्डप्ले टिकट नहीं? कोई समस्या नहीं. हम आसमान में अपना खुद का म्यूजिक प्रोग्राम करेंगे.'

कमेंट सेक्शन में लोग इस फ्लाइट में होने की ख्वाहिश जताई थे. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा लग रहा है कि यह आपका निजी एयर कोल्डप्ले शो है." दूसरे ने लिखा, "सितारों से भरा विमान." एक अन्य ने लिखा, "मुझे इस कैप्टन के साथ उड़ान भरने का मौका कब मिलेगा?"

ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

Featured Video Of The Day
UP Elections 2025 को लेकर Swami Avimukteshwarananda का बड़ा ऐलान, बोले- 'सभी 403 सीटों पर...'