कोच्चि (Kochi) के रहने वाले राहुल पैनिकर (Rahul Panicker) ने मशहूर बॉडीबिल्डर लैरी व्हील्स (Larry Wheels) से पंजे का मुकाबला किया. जहां उन्होंने शानदार अंदाज में जीत हासिल की. राहुल पैनिकर (Rahul Panicker) आर्म रेसलर हैं. उन्होंने यह मुकाबला आखिर में जीता. शुरुआत में लैरी ने बढ़त बनाई हुई थी. शानदार वापसी करते हुए उन्होंने जीत हासिल की. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ है. उन्हीं ने इस वीडियो को फेसबुक (Facebook) पर शेयर किया है.
यह मुकाबला 5 राउंड में खेला गया था. लैरी व्हील्स काफी पॉपुलर बॉडीबिल्डर हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआती दो मुकाबले लैरी जीत चुके थे. उसके बाद राहुल ने तेजी दिखाई और बाकी बचे राउंड्स जीत लिए.
इंडियन आर्म रैसलिंग फेडरेशन ने बताया क यह मुकाबला काफी मुश्किल था. यह मुकाबला दुबई में खेला गया था. इस वीडियो को एडम सिल्वर ने रिकॉर्ड किया था, जो लैरी के वीडियोग्राफर हैं.
देखें Video:
राहुल पैनिकर पिछले 10 साल से आर्म रैसलिंग करते आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 6 से ज्यादा नेशनल मेडल जीते हैं. उनके पिता पीटी पैनिकर भी पॉवरलिफ्टर थे. बतौर आईआरएस ऑफिसर वो रिटायर हुए थे.
उनके चाचा उन्नीकृष्णन पैनिकर भी वेटलिफ्टिंग चैम्पियन थे. जिसके बाद वो इंडियन टीम के कोच भी रह चुके हैं.