माइनस डिग्री टेंपरेचर में स्विट्जरलैंड में अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी में लहंगा पहनकर पहुंची भारतीय छात्रा, यूजर्स बोले- आप पर गर्व है

लक्ष्मी कुमारी नाम की स्टूडेंट ने खूबसूरत नेट के लहंगे के साथ बारीक ज़री बॉर्डर से सजे रेशम का ब्लाउज पहना था, जिसमें उसकी खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्विट्जरलैंड में अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी में लहंगा पहनकर पहुंची भारतीय छात्रा

स्विट्जरलैंड में अपने दीक्षांत समारोह के लिए पारंपरिक लहंगा पहनने का विकल्प चुनने के बाद एक भारतीय छात्रा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लक्ष्मी कुमारी नाम की स्टूडेंट ने खूबसूरत नेट के लहंगे के साथ बारीक ज़री बॉर्डर से सजे रेशम का ब्लाउज पहना था, जिसमें उसकी खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया. उसने एक मैचिंग नेट दुपट्टे के साथ अपने आउटफिट को पूरा किया और अपने बालों को एक सुंदर बन में स्टाइल किया.

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, लक्ष्मी ने अनीशा शेट्टी द्वारा डिजाइन किए गए अपने लुक की शानदार तस्वीरें शेयर कीं और ठंड के मौसम का सामना करने की चुनौतियों का खुलासा किया. उसने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "आप कभी अनुमान नहीं लगा पाएंगे कि यह माइनस डिग्री था और बाहर बर्फ ही बर्फ है, लेकिन जाहिर है, कोई लहंगा पहनने से समझौता नहीं कर सकता."

देखें Photos:

उसकी आकर्षक उपस्थिति की सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तारीफ की, साथ ही बहुत से लोगों ने एक खास मील के पत्थर के साथ परंपरा को याद रखने और आगे बढ़ाने के लिए उसकी सराहना की. एक यूजर ने लिखा- “ग्रेजुएशन के लिए आपको इस आउटफिट में देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. अपने बच्चे को यह दिखाया ताकि वह एक दिन ऐसा करने के लिए प्रेरित हो,'' वहीं कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी जड़ों का इतनी खूबसूरती से प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें "सच्ची भारतीय" कहते हुए गर्व की भावना ज़ाहिर की.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: गंगा, यमुना, सरस्वती – रहस्य, आस्था और भविष्य | Kumbh Katha Amish Tripathi के साथ
Topics mentioned in this article