भारत से कई छात्र अच्छी नौकरी और बिजनेस करने के लिए पढ़ाई करने विदेशी यूनिवर्सिटी का रास्ता चुनते हैं. भारत से हर साल लाखों छात्र यूके और अमेरिका समेत कई देशों में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. कई छात्र ऐसे भी होते हैं, जो सरकारी स्कॉलरशिप पर विदेश में पढ़ाई करते हैं. ज्यादातर पेरेंट्स यही चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छा पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने और वो बच्चों की पढ़ाई में निस्वार्थ पैसा खर्च करते हैं. अब ब्रिटेन में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने बहुत चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस छात्र ने यूके में शिक्षा को लेकर रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो किसी के लिए भी शॉकिंग हो सकता है. छात्र ने पोस्ट को टाइटल देते हुए लिखा है, 'मेरा निजी अनुभव- यूके में इंटरनेशनल स्टूंडेट्स के लिए जाल बिछाया जाता है'.
आने से पहले दो बार सोच लेना (Indian Student in UK)
यूके में पढ़ाई कर रहे इस छात्र ने अपने पोस्ट में आगे बताया है, 'यहां का सोशल और एजुकेशनल वातावरण बाहर से आने वाले छात्रों के लिए कंफर्ट नहीं है, यहां खाना ठीक नहीं हैं, रूम का रेंट बहुत ज्यादा है, यहां कभी भी काम करने के लिए बुलाया लिया जाता है, मौसम भी कुछ ठीक नहीं हैं, यहां तक कि नस्लभेद भी देखने को मिलता है, अगर आप यहां आने की सोच रहे हैं तो पहले दो बार और सोच लेना, क्योंकि आपका पैसा, समय और एनर्जी सब बर्बाद हो जाएगा, यहां मेरे जैसे बाहरी छात्रों को मजबूरन पार्ट टाइम जॉब करनी पड़ रही है, जिससे खर्च भी नहीं निकल पाता है, मैंने कई दोस्त देखें हैं, जिन्होंने यहां से अपनी पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की है, यहां तक कि अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वीजा को भी बढ़वा लिया, लेकिन वे बहुत दुबले-पतले हो गए, उनके बाल झड़ गए और आखिर में स्थिति से हारकर भारत लौट गए'.
UK Is a Trap for International Students – My Personal Experience
byu/Due-Somewhere-1608 inIndians_StudyAbroad
ब्रिटेन में नहीं है स्टेबल जॉब ( Indian Student Calls UK A 'Trap')
छात्र की मानें तो उसका कहना है कि अहम मुद्दा यह है कि छात्रों और उनके परिवारों पर वित्तीय बोझ बढ़ता जा रहा है, क्योंकि अमेरिका या भारत में समकक्ष योग्यता की तुलना में ब्रिटेन की मास्टर डिग्री के लिए निवेश पर रिटर्न कम है. छात्र ने कहा, 'यहां हेल्थ बिगड़ सकती है, क्योंकि खाने की क्वालिटी बिल्कुल बेकार है और इससे आपकी वित्तीय स्थिति भी खराब हो सकती है, जिसका बोझ अक्सर आपके परिवार को उठाना पड़ता है'. छात्र ने आगे कहा, उसके लगभग सभी साथी, ब्रिटेन में नौकरी में स्टेबिलिटी की कमी का हवाला देते हुए अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद भारत लौट आए हैं. अब छात्र के इस पोस्ट पर लोग अपने कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
लोगों ने किए ये कमेंट्स (Indian Student Study in UK)
इसमें कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो ब्रिटेन में रहने का अपना अनुभव साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, छात्र का नकारात्मक अनुभव संभवत ब्रिटेन के सभी अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है'. दूसरे यूजर ने कहा, 'यह स्थिति सबके लिए एक जैसी नहीं है, यदि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक है और अच्छा एजुकेशनल बैकग्राउंड है, तो आप सफल हो सकते हैं'. वहीं, कुछ ऐसे यूजर्स हैं, जो छात्र की बात पर सहमति जता रहे हैं.