कोहिनूर हीरा की जब बात होती है तो हम भारतीयों की भावना उमड़ पड़ती है. वर्तमान में ये अभी ब्रिटेन में है. अंग्रेज हमारे देश से इसे लेकर गए थे. तब से कोहिनूर हीरा वहीं मौजूद है. अभी हाल ही में यूके के एक ब्रिटिश न्यूज़ चैनल के शो में कोहिनूर हीरे को वापस भारत भेजने को लेकर भारतीय मूल की पत्रकार नरिंदर कौर ब्रॉडकास्टर एम्मा वेब से बहस करती नज़र आईं. शो के दौरान वो चिल्लाने लगी. शो के बीच में ही भारवंशी पत्रकार नरिंदर कौर ने एम्मा पर चिल्लाकर कहा, "आप इतिहास नहीं जानती हैं." उन्होंने कहा, "यह उपनिवेशवाद और रक्तपात को दर्शाता है...इसे (कोहिनूर) भारत को वापस करो." सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
दरअसल, Good Morning Britain शो के दौरान बहस हो रही थी. बहस में कई गेस्ट मौजूद थे. भारतवंशी पत्रकार नरिंदर कौर और ब्रॉडकास्टर एम्मा वेब के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान कौर ने लगभग चिल्ला कर कहा कि आपको इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप भारत को कोहिनूर वापस कर दें.
इस वीडियो को @GMB नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है. इस हैंडल पर कोई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इस पर कई लोगों ने रिएक्ट भी किया है.
इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि कोहीनूर हीरे को लाने के लिए संवैधानिक रास्ता निकालेगा. दरअसल, ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद भारत में कोहिनूर को वापस लाने की मांग फिर से तेज हो गई है.