इंग्लैंड के टीवी शो में भारतीय मूल की पत्रकार ने चिल्लाकर कहा 'भारत को कोहिनूर वापस करो'

दरअसल, Good Morning Britain शो के दौरान बहस हो रही थी. बहस में कई गेस्ट मौजूद थे. भारतवंशी पत्रकार नरिंदर कौर और ब्रॉडकास्टर एम्मा वेब के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान कौर ने लगभग चिल्ला कर कहा कि आपको इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप भारत को कोहिनूर वापस कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

कोहिनूर हीरा की जब बात होती है तो हम भारतीयों की भावना उमड़ पड़ती है. वर्तमान में ये अभी ब्रिटेन में है. अंग्रेज हमारे देश से इसे लेकर गए थे. तब से कोहिनूर हीरा वहीं मौजूद है. अभी हाल ही में यूके के एक  ब्रिटिश न्यूज़ चैनल के शो में कोहिनूर हीरे को वापस भारत भेजने को लेकर भारतीय मूल की पत्रकार नरिंदर कौर ब्रॉडकास्टर एम्मा वेब से बहस करती नज़र आईं. शो के दौरान वो चिल्लाने लगी. शो के बीच में ही भारवंशी पत्रकार नरिंदर कौर ने एम्मा पर चिल्लाकर कहा, "आप इतिहास नहीं जानती हैं." उन्होंने कहा, "यह उपनिवेशवाद और रक्तपात को दर्शाता है...इसे (कोहिनूर) भारत को वापस करो." सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

दरअसल, Good Morning Britain शो के दौरान बहस हो रही थी. बहस में कई गेस्ट मौजूद थे. भारतवंशी पत्रकार नरिंदर कौर और ब्रॉडकास्टर एम्मा वेब के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान कौर ने लगभग चिल्ला कर कहा कि आपको इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप भारत को कोहिनूर वापस कर दें.

Advertisement

इस वीडियो को @GMB नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है. इस हैंडल पर कोई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इस पर कई लोगों ने रिएक्ट भी किया है.

Advertisement

इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि कोहीनूर हीरे को लाने के लिए संवैधानिक रास्ता निकालेगा. दरअसल,  ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद भारत में कोहिनूर को वापस लाने की मांग फिर से तेज हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..