सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी व्लॉगर का वीडियो काफी हो रहा है, जिसमें एक भारतीय मां उसे प्यार से खाना खिला रही है. इस क्लिप ने सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया है, साथ ही उनकी पुरानी यादों को ताज़ा कर दिया है. वियतनाम स्थित कंटेंट क्रिएटर डस्टिन शेवरियर (@dustincheverier) ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह क्लिप शेयर की है.
वीडियो में डस्टिन एक महिला के साथ बैठा है, जो शायद उसके दोस्त की मां है, जो उसे खाना खिलाने से पहले अपने हाथों से दाल और चावल मिलाती है. वह मुस्कुराते हुए कहता है, "मां मेरे लिए खाना मिला रही है, बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं इसे सही तरीके से खाऊं," वह धीरे से उसे एक के बाद एक निवाला खिलाती है, ठीक वैसे ही जैसे सभी भारतीय मांएं अपने बच्चों के लिए करती हैं.
देखें Video:
भारतीय संस्कृति में, अपनी मां द्वारा खाना खिलाए जाने को अक्सर गहरे प्रेम का प्रतीक माना जाता है. और डस्टिन का वीडियो भी इसी भावना को दर्शाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "भारतीय मां मुझे एक बच्चे की तरह खिला रही है."
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को प्यार और तारीफों से भर दिया है. एक यूजर ने कहा, "जब आपकी मां आपको खिलाएगी तो आप ज्यादा खाएंगे." दूसरे ने कहा, "केवल भारतीय मां ही ऐसा कर सकती हैं." तीसरे यूजर ने कहा, "भारतीय माताओं के लिए, उनके बच्चे कभी बड़े नहीं होते." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह आपको सिर्फ खिलाती नहीं है. वह आपको अपनी सारी गर्मजोशी और देखभाल देती है. आप वास्तव में धन्य हैं." कई यूजर्स ने कहा कि वीडियो ने उन्हें उनकी माताओं की याद दिला दी, खासकर उनकी जो अब उनके साथ नहीं हैं. एक कमेंट में लिखा था, "कभी-कभी मुझे अपनी दिवंगत मां की याद आती है, वह भी मुझे ऐसे ही खिलाती थीं." एक अन्य यूजर ने कहा, "प्यार से खिलाए जाने पर खाना हमेशा बेहतर लगता है."
ये भी पढ़ें: टैलेंट तो कूट कूट कर भरा है... हाथ से नहीं चला नल तो माथे से लिया काम, ऐसा जुगाड़ देखकर घूम जाएगा सिर