1 मिनट में ही तोड़ डाले 68 नारियल, VIDEO देख लोग बोले- वाह क्या टैलेंट है

एक शख्स ने महज 1 मिनट में 68 नारियल तोड़कर खुद अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि, शख्स ने इन नारियलों को तब तोड़ा, जब ये लोगों के सिर पर रखे हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय शख्स ने एक मिनट में ही तोड़ डाले 68 नारियल.

Man Smashes 68 Coconuts On People Heads With Nunchaku: इन दिनों एक भारतीय व्यक्ति अपने कारनामे के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (trending news) बना हुआ है. शख्स के टैलेंट की वजह से ही अब देशभर में उसकी तारीफों के पुल बंध जा रहे हैं. दरअसल, एक शख्स ने महज 1 मिनट में 68 नारियल  तोड़कर खुद अपने ही रिकॉर्ड (Guinness World Records) को पीछे छोड़ दिया है. मार्शल आर्ट में दक्ष के वी सैदालवी ने इसके लिए ननचाकू का इस्तेमाल किया और एक के बाद एक 68 नारियल तोड़ डाले. 

यहां देखें वीडियो

1 मिनट में ही तोड़ डाले 68 नारियल

बता दें कि, इस साल की शुरुआत में इटली में 'Lo Show Dei Record' नाम के एक टैलेंट शो के दौरान सैदालवी ने 42 नारियल तोड़े थे, जबकि इस बार उन्होंने  68 नारियल तोड़कर खुद अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि, सैदालवी ने इन नारियलों को तब तोड़ा, जब ये लोगों के सिर पर रखे हुए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट से शेयर किया है. 

Advertisement

कर्नाटक के रहने वाले हैं सैदालवी

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से शेयर इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि, 'सैदालवी ने एक मिनट में ही 68 नारियल तोड़ डाले.' वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे काली टीशर्ट पहने 6 लोग गोलाई में बैठे हैं, जिनके सिर पर एक-एक नारियल रखे हुए हैं. इस बीच सैदालवी ननचाकू लेकर उन लोगों के बीच खड़े हुए हैं. इस दौरान जैसे ही सैदालवी 'गो' सुनते हैं, वे बड़ी ही तेजी से युवकों के सिर पर रखे नारियलों को ननचाकू से तोड़ने लगने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जिसका नारियल फूट जाता था, वह तुरंत दोबारा नया नारियल अपने सिर पर रख लेता था. जानकारी के लिए बता दें कि, सैदालवी कर्नाटक के मद्दुर जिले के निवासी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता