चीन में सड़क किनारे भारतीय युवक ने कटवाए बाल, चीनी नाई की कलाकारी देख दंग रह गए लोग, बोले- भैया जी कितना का काट रहे हो

Indian In China Video: चीन में सड़क किनारे बाल कटा रहे भारतीय इंफ्लूएंसर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स रिएक्शन का देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Guy Taking Haircut On Roadside In China: इंटरनेट पर एक भारतीय इंफ्लूएंसर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह चीन की सड़क पर एक लोकल नाई से बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की सबसे दिलचस्प बात यह है कि शुरुआत में युवक को अपने हेयरकट को लेकर थोड़ा शक होता है, लेकिन जैसे-जैसे नाई बाल काटता है, युवक का एक्सप्रेशन पूरी तरह बदल जाता है. 

चीन की सड़क पर भारतीय युवक ने कटवाए बाल (Indian influencer haircut China)

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @devang_sethi ने पोस्ट किया है, जो पेशे से एक ट्रैवल इंफ्लूएंसर हैं. देवांग अक्सर विदेशों की यात्रा करते हैं और वहीं से अपने फॉलोअर्स के लिए मजेदार और अनोखा कंटेंट शेयर करते हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मैंने चीन में सड़क किनारे बाल कटवाए, क्या आप भी मेरी तरह रिस्क लोगे? वीडियो की शुरुआत में देवांग बताते हैं कि उन्हें चीन में सड़क किनारे एक लोकल हेयरड्रेसर दिखा, जिसे देखकर उन्होंने वहीं बाल कटवाने का फैसला किया. वह अपने फोन की मदद से AI ट्रांसलेटर से 'मेरे बाल छोटे कर दो' को चीनी भाषा में ट्रांसलेट करवाते हैं. नाई तुरंत बात समझ जाता है और देवांग को कुर्सी पर बैठाकर हेयरकट शुरू कर देता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

100 रुपये में बिना शीशे के हेयरकट (viral haircut video)

देवांग बताते हैं कि वह सिर्फ 100 रुपये में बाल कटवा रहे हैं, लेकिन यहां भारत की तरह न तो शीशा है और न ही कोई पेड़ की छांव, जैसे-जैसे हेयरकट आगे बढ़ता है, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बदलते जाते हैं और आखिर में जब नाई काम खत्म करता है, तो देवांग खुद भी अपने लुक से सरप्राइज हो जाते हैं. इस 80 सेकंड की क्लिप को इंस्टाग्राम पर अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं यूट्यूब पर भी इसे 30 हजार से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

वीडियो देख यूजर्स बोले- हीरो बन गए पाजी (roadside barber China)

वीडियो देख चुके एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, हीरो लग रहे हो पाजी, तो वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, न शीशा है न पेड़, लेकिन हेयरकट तो कमाल का है. यूट्यूब पर एक शख्स ने लिखा, इस चीनी नाई ने तो आपकी उम्र 5 साल पीछे कर दी. देवांग सेठी के फॉलोअर्स उनकी इस क्रिएटिविटी और जोखिम लेने के अंदाज के कायल हो गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Pakistan-China का नेक्सस बेनकाब! क्या बोले उपसेना प्रमुख | NDTV India