पति-पत्नी ने शादी के बाद बनाई ऐसी बॉडी, देखकर फटी की फटी रह जाएंगी आंखे...देखें Photos

आदित्य शर्मा (40) का वजन 72 किलो और उनकी पत्नी गायत्री शर्मा का वजन 62 किलो था. अब गायत्री का वजन 10 किलो कम हो गया है और आदित्य शर्मा के सिक्स पैक एब्स भी आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली: मोटापा ना सिर्फ शरीर को बीमार करता है बल्कि ज़िंदगी पर ब्रेक भी लगा देता है. कभी जोड़ों में दर्द तो कभी बदहजमी, कभी चलने में दिक्कत तो कभी एक जगह पर बैठकर उठ ही ना पाना. मोटापा धीरे-धीरे जिंदगी को थाम देता है. लेकिन इस ब्रेक को तोड़ जिंदगी में फिर से रफ्तार भरने के लिए जोधपुर के इस कपल ने कमाल कर दिखाया है. राजस्थान के शहर जोधपुर के एक मारवाड़ी जोड़े ने मोटापे को बाय-बाय बोल ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है कि आप भी देखते ही रह जाएंगे. 
 

राजस्थान में बनने वाले घी और तेल में डूबे पकवानों से हर कोई वाकिफ है. दाल बाटी चूरमा, कचौड़ियां, घेवर, गाठिए और दाल बाफले जैसे प्रसिद्ध भोजन मोटापा बढ़ाने में बहुत ही सहायक होते हैं. लेकिन इस कपल ने इन भारी पकवानों से दूरी बनाकर कई किलो वजन कम किया.

Navratri 2018: आखिर क्यों 'शेर' पर सवार रहती हैं मां दुर्गा, जानिए कैसे जंगल का राजा बना शेरावाली का वाहन

आदित्य शर्मा (40) का वजन 72 किलो और उनकी पत्नी गायत्री शर्मा का वजन 62 किलो था. अब गायत्री का वजन 10 किलो कम हो गया है और आदित्य शर्मा के सिक्स पैक एब्स भी आ गए हैं. और अब दोनों मिलकर जोधपुर में जिम चलाते हैं. खुद फिट होने के साथ-साथ अब वो बाकियों की भी मदद कर रहे हैं. 
 
मोटा होना आसान है पतला होना उतना ही मुश्किल. लेकिन इस कपल ने कड़ी मेहनत की और मोटापे को दूर कर हमेशा के लिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल चुना. यहां देखिए आदित्य शर्मा का ये गजब का ट्रांसफॉर्मेशन.
 
 

 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच S Jaishankar और ब्रिटेन के विदेश मंत्री David Lammy के बीच हुई बात
Topics mentioned in this article