दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा क्रिकेट का खुमार, रोहित शर्मा का वीडियो शेयर कर कहा- हीरो नहीं बनने का

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और सरफराज खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शर्मा ने सरफराज खान को लगाई डांट, कहा- हीरो नहीं बनने का, दिल्ली पुलिस ने भी दे डाली सीख

Delhi Police Tweet Viral: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा और सरफराज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो पोस्ट किया है. धड़ल्ले से वायरल हो रहा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का यह ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद आ रहा है. यही वजह है कि, लोग पोस्ट पर एक से बढ़कर रिएक्शन दे रहे हैं. 

सरफराज ने नहीं पहना था हेलमेट

दरअसल, झारखंड के रांची में भारत और इंग्लैंड (India-England Test) के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को फील्डिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर फटकार लगाते नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि, फील्डिंग के दौरान सरफराज खान ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, बस इसी बात से कप्तान रोहित शर्मा भड़क गए और उन्होंने तुरंत सरफराज खान को हेलमेट (Helmet) पहनने के लिए कहा, ताकि मैच के दौरान उन्हें किसी तरह की चोट ना लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, सरफराज से कहते हैं, 'ऐ भाई, यहां हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले.' इसी वीडियो को दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स @DelhiPolice अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'टू-व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का, हमेशा हेलमेट पहनने का.'

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन लोगों को संदेश देने की कोशिश की है, जो बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हैं और खुद के साथ-साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हेलमेट पहनने की सलाह देने वाले कप्तान को पुलिस सम्मानित भी करे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हीरो बनने का तो सीधा मुंबई पुलिस को कॉन्टैक्ट करो.' तीसरे यूजर्य ने लिखा, 'रोहित शर्मा जागरुकता फैला रहे हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article