‘इंडिया’ गठबंधन 295 लोकसभा सीट जीतेगा- संजय राउत

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुश्किल से 50 के आसपास सीट जीतने वाली कांग्रेस अब 150 सीट पर जीत की ओर बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
‘इंडिया’ गठबंधन 295 लोकसभा सीट जीतेगा: संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन मतगणना में ‘एग्जिट पोल' के पूर्वानुमानों से आगे निकल गया है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठजोड़ 295 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगा.

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुश्किल से 50 के आसपास सीट जीतने वाली कांग्रेस अब 150 सीट पर जीत की ओर बढ़ रही है. देश में 543 सदस्यीय लोकसभा के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है.

राउत ने दावा किया, ‘‘तस्वीर इस तरह की बन रही है कि महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में आगे रहेगा और ‘इंडिया' गठबंधन देश में 295 सीट जीतेगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘‘इंडिया' गठबंधन एग्जिट पोल के आंकड़ों को पार कर चुका है और काफी आगे है. यह 295 सीट को पार करेगा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan में परीक्षा में नकल रोकने के लिए ड्रेस कोड लागू | MetroNation@10
Topics mentioned in this article