IND vs PAK: जीते भले ही पाकिस्तान या फिर हिन्दुस्तान, जीतेगा क्रिकेट!

क्रिकेट को भारत और पाकिस्तान में एक धर्म की तरह देखा जाता है. यही वो मैच है, जो पूरी दुनिया टकटकी लगाकर देखती है. क्रिकेट मैच की शुरुआत हो चुकी है. उसके पहले देश भर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

क्रिकेट को भारत और पाकिस्तान में एक धर्म की तरह देखा जाता है. यही वो मैच है, जो पूरी दुनिया टकटकी लगाकर देखती है. क्रिकेट मैच की शुरुआत हो चुकी है. उसके पहले देश भर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है. सभी क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं हवन पूजन कर रहे हैं. ताकि भारत के सभी खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत योगदान दें और भारत इस चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर जीत हासिल कर सके.

सोशल मीडिया पर यूज़र्स काफी एक्टिव हैं. #MaukaMauka हैशटैग काफ़ी ट्रेंड कर रहा है. लोग अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी.

विराट का छक्का

एक यूज़र ने कहा- क्या शानदार मैच है

Advertisement

क्या शानदार बॉलिंग है

Featured Video Of The Day
Manali Floods: मनालसू नदी में फंसी ट्रैवलर कुछ ऐसे निकली, लाइव तस्वीरें देखिए | NDTV GROUND REPORT