Ind Vs Eng 3rd Test: अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑर्चर (Jofra Archer) को आउट कर इंग्लैंड को 7वां झटका दिया. इसके साथ ही टेस्ट में अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 400 विकेट भी पूरे कर लिए. अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने तो वहीं पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने 77वें टेस्ट में अपने करियर के 400 विकेट पूरे किए. कुंबले ने 85 टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे. जैसे ही अश्विन ने 400 विकेट लिए तो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्विटर के जरिए उनको बधाई दी. इनमें सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले शामिल हैं.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'टेरेफिक कंसिस्टेंसी. अच्छा हुआ, इसे बनाए रखो अश्विन. आपको गेंदबाजी देखकर बहुत अच्छा लगता है.' वहीं हरभजन सिंह ने लिखा, '400 विकेट लेने के लिए अश्विन आपको बधाई. वेल डन, ऐसे ही आगे बढ़ो.' बीसीसीआई ने लिखा, 'स्पेशल बोलर, स्पेशल माइल्स्टोन, स्पेशल इमोशन.' साथ ही उन्होंने वीडियो भी शेयर किया. अनिल कुंबले ने लिखा, '400 विकेट लेने के लिए बधाई अश्विन. शानदार उपलब्धि के लिए बधाई. आप सही जा रहे हैं, कीप इट अप.' वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'स्पिन के जादूगर अश्विन को बधाई. 400 विकेट के लिए आपको बधाई.'
अश्विन भारत के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले वाले चौथे गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ये कारनामा कर चुके हैं हरभजन सिंह ने अपने करियर में 400 टेस्ट विकेट 96 टेस्ट मैच में पूरे किए थे.