Ind Vs Eng: Virat Kohli ने मैच के दौरान बनाया ऐसा चेहरा, लोगों ने कर दी Memes की बरसात

ट्विटर पर #IndvEng टॉप ट्रेंड कर रहा है. इन सबके बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के दिलकश अंदाज की एक तस्वीर सुर्खियों में छाई रही. तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) अजीबोगरीब चेहरा बना रहे हैं. इस तस्वीर पर लोग मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चेन्नई टेस्ट में Virat Kohli ने बनाया ऐसा चेहरा, हुई Memes की बरसात

Ind Vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच दूसरा टेस्ट चेन्नई (Chennai Test) में खेला गया, जहां रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी और धमाकेदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. जीत के बाद ही ट्विटर पर लोग मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #IndvEng टॉप ट्रेंड कर रहा है. इन सबके बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के दिलकश अंदाज की एक तस्वीर सुर्खियों में छाई रही. तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) अजीबोगरीब चेहरा बना रहे हैं. इस तस्वीर पर लोग मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं.

देखिए विराट कोहली की इस तस्वीर पर लोगों ने कैसे मीम्स बनाए...

Advertisement
Advertisement

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत ने "सही खेल" खेला, इंग्लैंड को 134 और 164 रन पर आउट कर दिया, लेकिन रविचंद्रन अश्विन के बिना सीरीज बराबर नहीं हो सकती थी. कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हम पिच पर स्पिन और उछाल देखकर घबराए नहीं. हमने मैच में धैर्य दिखाया और 600 से अधिक रन बनाए. हम जानते हैं कि अगर हम इतने रन बनाते है तो हमारे गेंदबाज अपना काम बखूबी ही करेंगे.'

Advertisement

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की घरेलू सरजमीं पर यह यह 21वीं जीत थी जिससे उन्होंने करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. कोहली ने कहा, ‘‘घरेलू सरजमीं पर पहले मैच को दर्शकों के बिना खेलना अजीब था. उस टेस्ट के शुरुआती दो दिन हम में उस तरह वैसा जोश नहीं था. इमानदारी से कहूं तो मुझ में भी ऊर्जा की कमी दिख रही थी. लेकिन दूसरी पारी से हम लय में आने लगे और यह हमारे शारीरिक हाव-भाव में भी दिखा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
FIIT JEE ने Engineering-Medical की तैयारी करने वाले लाखों Students को धोखा दिया | Exam Preparation