India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट (Ind Vs Eng 1st Test) मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम सतर्क होकर खेली, लेकिन लंच से कुछ देर पहले उसने ओपनर रॉरी बर्न्स (Rory Burns) और डेनियल लॉरेंस (Dan Lawrence) के रूप में अपने विकेट गंवाए. बर्न्स (Rory Burns) ने 33 रन बनाए, तो लॉरेंस (Dan Lawrence) खाता भी नहीं खो सके. अश्विन (R. Ashwin) और बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक-एक विकेट मिला. सबसे खास था डेन लॉरेंस (Dan Lawrence) का विकेट. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की रहस्यमयी गेंद पर लॉरेंस (Dan Lawrence) एलबीडब्लू आउट हुए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इंग्लैंड एक विकेट खोकर 63 रन बना चुका था. डोम सिब्ले और डेन लॉरेंस क्रीज पर मौजूद थे. गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह कर रहे थे. बुमराह ने पिच पर गेंद नचाई और डेन लॉरेंस को चलता किया. पैड्स पर गेंद लगते ही बुमराह ने अपील की और अंपायर ने तुरंत आउट दे दिया. लॉरेंस शून्य पर आउट हो गए.
यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो...
देखें Video:
दोनों टीमों की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, तो वहीं भारत ने अपनी इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को जगह दी है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. वीरवार को टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बायें घुटने में दर्द था''
चलिए दोनों देशों की इलेवन के बारे में जान लीजिए:
इंग्लैंड: 1. जो. रूट 2. रॉरी बर्न्स 3 डोमिनिक सिबली 4. डेनियल लॉरेंस 5. बेन स्टोक्स 6. ओली पोप 7. जोस बटलर (विकेटकीपर) 8. डोमिनिक बेस 9 जोफ्रा ऑर्चर 10 जैक लीच 11. जेम्स एंडरसन
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2, रोहित शर्मा 3. शुबमन गिल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. वॉशिंगटन सुंदर 8. रविचंद्रन अश्विन 9. इशांत शर्मा 10. जसप्रीत बुमराह 11. शाहबाज नदीम