Ind Vs Eng: मंडप के पास दूल्हा-दुल्हन ने लगाई TV, फेरे लेते हुए मेहमानों संग देखा Live मैच

इंग्लैंड के साथ भारत चार मैच (Ind Vs Eng) की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऐसे में शादी में मेहमान पहुंचे, इसके लिए दूल्हा-दुल्हन ने मंडप के पास ही टीवी (Indian Family Live Streams Chepauk Test at a Wedding) लगा दी. तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Ind Vs Eng 1st Test: मंडप के पास दूल्हा-दुल्हन ने लगाई TV, फेरे लेते हुए मेहमानों संग देखा Live मैच

India Vs England: भारत में क्रिकेट का क्रेज काफी है, अगर टीवी पर मैच चल रहा हो, तो लोग सबकुछ छोड़कर देखने खड़े हो जाते हैं. भारत का मुकाबला हो तो शादियों में भी टीवी लगा दीं जाती हैं, जिससे पूरे मेहमान आ सकें. भारत में इंटरनेशनल मैच की वापसी हो गई है. इंग्लैंड के साथ भारत चार मैच (Ind Vs Eng 1st Test) की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऐसे में शादी में पूरे मेहमान पहुंचे, इसके लिए दूल्हा-दुल्हन ने मंडप के पास ही टीवी (Indian Family Live Streams Chepauk Test at a Wedding) लगा दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीर तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रही है.

चेन्नई में एमए चिदमबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में रिश्तेदारों और मेहमानों को बुलाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने मंडप के पास ही टीवी लगा दी, जिसमें मैच लगाया गया. वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि मेहमान टीवी पर मैच का मजा ले रहे हैं और मंडप में दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे हैं. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया और संचार टीम के सदस्य, मौलिन पारिख ने इस अनोखी शादी की तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की और उल्लेख किया कि शादियों पर स्ट्रीमिंग मैच अब से अनिवार्य होने चाहिए.

Advertisement

इस तस्वीर को उन्होंने 8 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई रिट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor ने Nitish Kumar को क्या Challenge दे डाला?