India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट (India Vs Australia Test) मुकाबला 17 नवंबर को खेला जाएगा. उससे पहले इंडियन्स और ऑस्ट्रेलिया-ए (Indians Vs Australia-A) के बीच दूसरा प्रैक्टिस डे-नाइट मैच खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आते ही गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 29 गेंद पर 40 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने विल सुथरलैंड (Will Sutherland) के ओवर में लगातार तीन चौके जड़े और चौथी गेंद पर आउट हो गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
विल सुथरलैंड पहला ओवर करने आए. पृथ्वी शॉ अटैकिंग क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने सुथरलैंड की शुरुआती तीन गेंदों पर चौके जड़ दिए. चौथी गेंद पर सुथरलैंड ने शॉ को बोल्ड कर दिया. पहले प्रैक्टिस मैच की तरह दूसरे प्रैक्टिस मैच में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा.
देखें Video:
भारत की तरफ से दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले में मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं. इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बता दें, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अब तक 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली है. वनडे सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, तो वहीं टी-20 सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम रही.
अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. विराट कोहली दो टेस्ट मैच खेलने के बाद वापिस भारत लौट आएंगे. बीसीसीआई ने उनको पेटरनिटी लीव दी है.