India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में एक बच्चे ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एडिलेड टेस्ट के दौरान, एक क्यूट फैन (Fan) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपने अंदाज में आवाज लगाई. इस वीडियो (Viral Video) को भारत आर्मी (Bharat Army) ने ट्विटर पर शेयर किया है. भारत आर्मी - भारतीय क्रिकेट टीम का फैन पेज है.
भारत आर्मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बुमराह को चिल्लाते हुए एक प्रशंसक का नाम साझा करते हुए एक वीडियो साझा किया. वीडियो में, छोटे प्रशंसक को अपने पसंदीदा क्रिकेटर का समर्थन करते हुए और बुमराह को अपने खुद के तरीके से सुनाते हुए देखा जा सकता है.
छोटे प्रशंसक ने कल्पना नहीं की होगी कि उनका पसंदीदा क्रिकेट स्टार से मिलने का उनका सपना जल्द ही सच हो जाएगा. हाल ही में, बुमराह के प्यारे समर्थक को आखिरकार अपने नायक से मिलने का मौका मिला.
भारत आर्मी ने बुमराह से मुलाकात का एक वीडियो साझा किया, लेकिन सुरक्षित दूरी पर. वीडियो को साझा करते हुए, भारत आर्मी ने लिखा, 'एक फैनबॉय मोमेंट.'
मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए भारतीय मैनेजमेंट ने इलेवन में चार बदलाव किए हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच (Aus vs Ind 2nd Test) शनिवार से खेला जाएगा. और इन चार बदलावों के साथ साफ है कि बदले हुए कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के नेतृत्व में टीम इंडिया पूरी तरह से नए क्लेवर और अंदाज के साथ मैदान पर उतरेगी.
पृथ्वी शॉ को दूसरे टेस्ट की इलेवन में जगह नहीं मिली है और पंजाब के शुबमन गिल को उनकी जगह टीम में लिया गया है, तो ऋिद्धिमान साहा की जगह प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को भी इलेवन में जगह मिली है. नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह शुद्ध बल्लेबाज के बजाय मैनेजमेंट ने रवींद्र जडेजा को शामिल किया है.
चोटिल मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को इलेवन में जगह दी गई है. कुल मिलाकर दो नए खिलाड़ी शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे.