ऑस्ट्रेलियाई लड़की को प्रपोज करने वाले भारतीय ने सुनाई Love Story, फेसबुक पर ढूंढा और फिर...

Ind Vs Aus: दीपेन मनडालिया (Dipen Mandaliya) ने मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड रोज विंबुश (Rose Wimbush) को प्रपोज किया और उन्होंने हां कहा. स्टाग्राम (Instagram) पर उन्होंने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो कैसे रोज से मिले थे. 

Advertisement
Read Time: 15 mins

भारत भले ही एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया से हार गया हो, लेकिन एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के लिए यह मैच यादगार बन गया. मेलबर्न (Melbourne) के रहने वाले दीपेन मनडालिया (Dipen Mandaliya) ने मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड रोज विंबुश (Rose Wimbush) को प्रपोज किया और उन्होंने हां कहा. दोनों की प्रेम कहानी (Love Story) दो साल पहले शुरू हुई थी. प्रपोज करने के बाद वो सोशल मीडिया पर छा गए. इंस्टाग्राम (Instagram) पर उन्होंने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो कैसे रोज से मिले थे. 

दीपेन मनडालिया ने तीन तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुमने मेरी जिंदगी में रंग भर दिए. दो साल पहले, मैं मेलबर्न शिफ्ट हुआ था और मैंने वाला एक छोटे सा अपार्टमेंट में घर लिया. इसी चीज ने मेरी जिंदगी बदल दी.'

उस घर में उनसे पहले एक महिला किरायदार रहती थीं. उनका नाम रोज विंबुश था. दीपेन ने कहा, 'मुझे उनके कुछ लेटर्स प्राप्त हुए. मैंने उनको ढूंढना शुरू कर दिया. मैंने रोज को फेसबुक पर सर्च किया और इस तरह हमारी मुलाकात हुई. हम सबसे पहले कॉफी पर मिले और फिर डिनर पर मिलने लगे.'

रोज़ पश्चिमी सिडनी से आती हैं और मेलबर्न में एक स्वास्थ्य और भलाई संवर्धन कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं. दीपेन और रोज दोनों ही क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. दीपेन भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े प्रशंसक हैं तो वहीं रोज ऑस्ट्रेलियाई टीम को पसंद करती हैं. 

दीपेन ने लिखा, 'जब हम पहली बार मिले, तो क्रिकेट की ही बातें कर रहे थे, तो मुझे लगा यही सही मौका होगा प्रपोज करने के लिए.' जैसे ही उन्होंने लाइव मैच में प्रपोज किया, तो इंटरनेट पर वो वायरल हो गए.

Advertisement

टीम इंडिया जब रनों का पीछा कर रही थी, तो कैमरामैन ने क्राउड का वीडियो बनाया. तभी एक भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर दिया. लड़के ने लड़की को सगाई की अंगूठी के साथ प्रपोज किया. लड़की ने हां बोल दिया, तो ग्लेन मैक्सवेल ताली बजाने लगे. लड़के ने लड़की को हग किया और खुशी का इजहार किया. मैच हारने के बाद भारतीयों ने इसे ही सबसे बड़ी जीत बता डाला. 

देखें Viral Video:

Advertisement

आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'Australia जीते या India,  इनके घर दोनों की पार्टी मनेगी. तनावपूर्ण मैच के बीच खूबसूरत लम्हा...आप दोनों को नई पारी की ढेरों शुभकमनाएं.' आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने लिखा, 'मैच चाहे कोई भी जीते, दिल तो इन्होंने जीत लिया.'

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Elections: Trade और Grenade का क्या मेल? | NDTV Ground Report