Ind vs Aus: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए ब्रेक में स्मिथ ने पिच पर किया कुछ ऐसा - देखें Video

Ind Vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने पंत (Rishabh Pant) को आउट करने के लिए रणनीतियां बनाई. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बल्लेबाज पंत (Rishabh Pant) के गार्ड को मिटाते दिखे. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ind Vs Aus 3rd Test: पंत को आउट करने के लिए ब्रेक में स्मिथ ने पिच पर किया कुछ ऐसा - देखें Video

India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट (Ind Vs Aus 3rd Test) मुकाबला सिडनी में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और मैच को रोमांचक बना दिया. आखिरी दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धमाकेदार पारी खेली और 97 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 118 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से यह पारी खेली. उनको आउट करने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छूट गए. ऑस्ट्रेलिया ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट करने के लिए तरह-तरह की रणनीतियां बनाई. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बल्लेबाज पंत (Rishabh Pant) के गार्ड को मिटाते दिखे. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्टीव स्मिथ पिच पर आए और पिच पर बैटिंग गार्ड को मिटाने लगे. वो पैरों से पिच को घिसकर गार्ड को मिटा रहे थे. ड्रिंक्स के बाद पंत पिच पर आए और उन्होंने फिर अपना गार्ड बना दिया. इसके लिए सोशल मीडिया पर स्मिथ की खूब आलोचना हो रही है. स्मिथ का यह प्लान पूरी तरह से फ्लॉप रहा. उसके बाद भी पंत ने बड़े-बड़े शॉट्स खेले. यह घटना विकेट के कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई.

देखें Video:

Advertisement

भारत दो विकेट पर 98 रन से आगे खेलने उतरा. आस्ट्रेलिया के लिए दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही जब लियोन ने रहाणे को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच करा दिया. भारत ने इसके बाद पंत को बल्लेबाजी क्रम में हनुमा विहारी से ऊपर भेजने का फैसला किया क्योंकि टीम को पता था कि इस विकेट पर टिके रहना आसान नहीं होगा और साथ ही क्रीज पर दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन से मदद मिलेगी.

Advertisement

पंत ने शुरुआती लगभग 35 गेंद तक सतर्क रवैया अपनाया लेकिन फिर लियोन के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए लांग आन पर छक्का और तीन चौके मारे. टिम पेन ने इसके बाद लियोन का छोर बदला लेकिन पंत ने लांग आफ और लांग आन के ऊपर से उन पर दो और छक्के जड़ दिए.

Advertisement

पुजारा ने भी इस आफ स्पिनर पर दो चौके मारे. पंत ने अब तक अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे हैं. पंत हालांकि लियोन की गेंद पर तीन और 56 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब पेन ने उनके कैच टपका दिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: NCR बंद करें सारी Physical Classes, हमसे पूछे बिना ना हटाएं पाबंदियां : Pollution पर SC सख्त