Ind Vs Aus: 'कुंग फू' पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से ऐसे छीना मैच, Video में देखें आखिरी ओवर का रोमांच

Ind Vs Aus 2st T20I: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़कर, टीम इंडिया को मैच जिता दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) खुशी से उछल पड़े. उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ind Vs Aus 2st T20I: पंड्या ने छक्का मार जिताया मैच, तो खुशी से उछल पड़े कोहली - देखें पूरा Video

India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला (Ind Vs Aus 2st T20I) सिडनी में खेला गया. भारत ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की आक्रामक बल्लेबाजी से रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर श्रृंखला अपने नाम की. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़कर, टीम इंडिया को मैच जिता दिया. जैसे ही पंड्या (Hardik Pandya) ने छक्के जड़े, तो विराट कोहली (Virat Kohli) खुशी से उछल पड़े. उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

भारत ने 18वें ओवर में 12 रन जुटाये जिससे टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिये 25 रन की दरकार थी. पंड्या ने दो चौके लगाये जिससे अंतिम छह गेंद में जीत के लिये 14 रन चाहिए थे. इस हरफनमौला ने फिर दो छक्के जड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया.

देखें Video:

Advertisement

मेहमान टीम ने इस तरह वनडे श्रृंखला में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया. टीम ने घरेलू टीम द्वारा बनाये गये 195 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में शुरूआती टी20 में 11 रन से जीत हासिल की थी, उसने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विदेशों में लगातार 10वीं जीत है.

Advertisement

मैन आफ द मैच पंड्या 22 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहले दो ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं लगायी. लेकिन धवन (52) और लोकेश राहुल (30) ने क्रीज पर जमने के बाद चौकों और छक्कों की बारिश कर दी.

Advertisement

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद चोटिल आरोन फिंच की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे वेड ने 32 गेंद में 58 रन बनाये जबकि स्टीव स्मिथ ने 38 गेंद में 46 रन का योगदान दिया. मेहमानों के लिये टी नटराजन ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

Advertisement
Featured Video Of The Day
कैसे हुई 6 युवाओं की दर्दनाक मौत Police ने बताई सच्चाई ONGC Chowk