कुत्ते को तलाब में घसीटता ले गया कंगारू, मालिक ने इस तरह बचाई जान

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बड़ा सा कंगारू एक कुत्ते को घसीटकर तालाब के अंदर तक ले जाता है, जिसे वो बेहद बुरी तरह अपने पंजों में जकड़ा हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बुरी तरह अपने पंजों में जकड़कर कुत्ते को घसीटकर तालाब के अंदर ले गया कंगारू.

Man Saves His Dog After A Wild Encounter: सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंगारू एक कुत्ते (Kangaroo attack dog video) को अपने पंजों में जकड़ा नजर आ रहा है. वीडियो (Viral Video) में कुत्ते की बेबसी साफ नजर आ रही है, जो चाहकर भी कंगारू (kangaroo drowning dog) के चंगुल से खुद को आजाद नहीं कर पा रहा है.

कंगारू ने कुत्ते को बुरी तरह जकड़ा

यह हमला तब हुआ जब मोलोनी नाम का एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को मुर्रे नदी के किनारे सैर पर लेकर गया था. इस बीच डॉगी (Kangaroo attack dog) एकाएक गायब हो गया. इस दौरान शख्स अपने डॉगी को हर जगह ढूंढता रहा, तभी उसकी नजर एक कंगारू पर पड़ी, जो उसके डॉगी को घसीटकर तालाब के अंदर ले जा रहा था. वायरल हो रहा है यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया (Australian man saves pet dog) का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो मीटर लंबा एक कंगारू एक कुत्ते (Man Rescue Dog From Kangaroo) को घसीटकर तालाब के अंदर तक ले जाता है, जिसे वो बेहद बुरी तरह अपने पंजों में जकड़ा हुए हैं. 

यहां देखें वीडियो

मुंह ताकता रह गया कंगारू

वीडियो में देखा जा सकता है कि, मोलोनी किसी तरह अपने कुत्ते को कंगारू (Man Punched Kangaroo To Rescue Dog) की पकड़ से छुड़ा लेता है. वीडियो (Man Rescue Dog From Kangaroo) में देखा जा सकता है कि, सीना तानकर खड़ा कंगारू मोलोनी को किस तरह गुस्से (Man Saves Dog From Kangaroo Attack) में घूर रहा होता है. इस बीच कंगारू मोलोनी पर हमला (kangaroo attacks man) भी करता है, लेकिन वह बच निकलता है. वीडियो देख चुके लोग मालिक की अपने पालतू कुत्ते (Dog Rescue) की जान बहादुरी से बचाने के लिए काफी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fugitives In USA: एक तिहाई भगोड़ों को दुनिया के सबसे ताकतवर देश ने शरण दे रखा है | Metro Nation @10