शादी में पान खिलाने का अनोखा तरीका देख कन्फ्यूज हुए लोग, यूजर्स बोले- पान वाले हैं या बैंड वाले, आप भी रह जाएंगे हैरान

इस वीडियो में डांस तो है, लेकिन वो बारातियों या दूल्हा-दुल्हन का नहीं बल्कि वो शादी में पान सर्व करने वाली टीम का है. जिनका गेस्ट को पान खिलाने का तरीका काफी अनोखा और दिलचस्प है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी में पान खिलाने का अनोखा तरीका देख कन्फ्यूज हुए लो

शादी के सीजन में आए दिन नए-नए वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन का डांस, बारातियों का फनी डांस, दुल्हन की एंट्री इसके अलावा शादी कराने वाले पंडित जी के भी मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, शादी से जुड़ा अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, ऐसा वीडियो आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो में डांस तो है, लेकिन वो बारातियों या दूल्हा-दुल्हन का नहीं बल्कि वो शादी में पान सर्व करने वाली टीम का है. जिनका गेस्ट को पान खिलाने का तरीका काफी अनोखा और दिलचस्प है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का फंक्शन चल रहा है और लोग खाना खा रहे हैं, वहीं एक तरफ एक पान का भी टेबल लगा है, जिसपर पान और पान में डाली जानी वाली सभी चीजें सजी हुईं हैं. वहीं टेबल के सामने आप देखेंगे बैंड बाजा वालों का ड्रेस पहने एक शख्स डांस करते हुए पान लगाकर सामने खड़े मेहमानों को सर्व कर रहा है. वो पान लगाते-लगाते लगातार डांस भी कर रहा है. इस शख्स के पीछे तीन और लोग बैंड वालों का आउटफिट पहने साथ में डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन का पॉपुलर खईके पान बनारस वाला गाना बज रहा है. पान सर्व करने वाला और उसके साथ के लोग जिस तरह से डांस कर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी बैंड पार्टी की परफॉर्मेंस चल रही है. जो देखने में काफी अनोखा तरीका लग रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sharma_pankaj_302582 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 28 लाख बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा बार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मर्द अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है ये सच है. दूसरे यूजर ने लिखा- घर की ज़िम्मेदारी. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई तुम जल्दी ही फेमस होने वाले हो. वैसे आपको ये वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case के बाद Nitish Kumar निशाने पर लेकिन क्या Congress कर रही उनका बचाव?
Topics mentioned in this article