शादी में दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को दिया ऐसा गिफ्ट, फिर साथ में खिंचवाई फोटो, देखकर दूल्हा हैरान - देखें Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. तभी एक दोस्त दुल्हन को गिफ्ट देता है और वो खुद उसे खोलकर उसमें से सामान निकालने लगता है. गिफ्ट के पैकेट से बेलन और चिमटा निकलता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शादी में दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को दिया ऐसा गिफ्ट, फिर साथ में खिंचवाई फोटो, देखकर दूल्हा हैरान

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी के मजेदार वीडियोज काफी वायरल होते रहते हैं. कभी फेरे लेने का वीडियो वायरल होता है, तो कभी दुल्हे के डांस का वीडियो. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक और शादी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन को दूल्हे के दोस्तों ने ऐसा अजीब तोहफा दिया है कि उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो देखने के बाद कई लोगों का ये भी कहना है कि भला शादी में ऐसा गिफ्ट कौन देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और उनके साथ ही कुछ दोस्त भी आसपास बैठे हैं. तभी एक दोस्त दुल्हन को गिफ्ट देता है और वो खुद उसे खोलकर उसमें से सामान निकालने लगता है. गिफ्ट के पैकेट से बेलन और चिमटा निकलता है. ये देखकर दुल्हन शर्मा के मुस्कुराती है और दूल्हा भी हंसने लगता है.

देखें Video:

यह वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर official_niranjanm87 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. ये वीडियो देखने के बाद को किसी को भी हंसी जरूर आएगी, क्योंकि शादी में ऐसा गिफ्ट अगर दोस्त दें तो काफी अजीब लगेगा. हां वो बात अलग है कि ये सामान शादी में लड़की के दहेज के सामान में परिवार के लोगों की तरफ से दिया जाता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में विकास के कामों को लेकर AAP और BJP प्रवक्ता में तीखी बहस | Hot Topic