इस तस्वीर में 9 जावनर छिपे हैं, किसी को दिखे 7 किसी को 4, अगर आपने सभी ढूंढ लिए तो आपसे बड़ा जीनियस कोई नहीं

कई दर्शक शुरुआत में केवल चार या पांच जीव ही देख पाते हैं, लेकिन करीब से देखने पर कई छिपे हुए जीव-जंतु दिखाई देते हैं जो सबसे तेज़ दिमाग वाले लोगों को भी चुनौती दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस तस्वीर में 9 जावनर छिपे हैं, किसी को दिखे 7 तो किसी को 4

Optical Illusion: ऑनलाइन वायरल हो रहे एक साधारण से ऑप्टिकल भ्रम ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है. एक चित्र जैसा दिखने वाला यह भ्रम असल में नौ जानवरों को छुपा रहा है. हालांकि कई दर्शक शुरुआत में केवल चार या पांच जीव ही देख पाते हैं, लेकिन करीब से देखने पर कई छिपे हुए जीव-जंतु दिखाई देते हैं जो सबसे तेज़ दिमाग वाले लोगों को भी चुनौती दे सकते हैं.

ऑप्टिकल इल्यूजन उन दृश्य पहेलियों की श्रृंखला में नवीनतम बन गया है जो न केवल आपकी दृष्टि, बल्कि पैटर्न पहचानने और समस्या-समाधान क्षमताओं का भी परीक्षण करती हैं. इस ऑप्टिकल इल्यूजन को एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया और लिखा, "एक क्लासिक दिमागी पहेली. आपको कितने जानवर दिखाई दे रहे हैं?" कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. कुछ ने कहा कि उन्हें 7 जानवर दिखाई दे रहे हैं, कुछ ने कहा 6 और कुछ को सिर्फ 4 ही दिखाई दिए.

अगर आपको सभी 9 जानवरों को ढूंढ़ने में दिक्कत हो रही है, तो चिंता न करें. यहां एक स्टेप बाए स्टेप तरीका दिया गया है जो लगभग किसी भी दृश्य पहेली को सुलझाने में आपकी मदद कर सकता है: ध्यान से देखें और चित्र के हर हिस्से को स्कैन करने में समय लगाएं. आपके लिए उन दोहराई जाने वाली आकृतियों या रूपरेखाओं पर भी ध्यान देना ज़रूरी है जो छिपी हुई आकृतियों का संकेत दे सकती हैं. चित्र को चतुर्भुजों में बांटने से आपको पैटर्न की एकरसता तोड़ने में मदद मिलती है.

क्या आपको पता चला कि तस्वीर में कितने जानवर हैं? अगर आप तस्वीर को देखते ही रह गए हैं, तो आपका जवाब ये है: भालू, गाय, भेड़िया, कौआ, बिल्ली, खरगोश, तितली, चिड़िया और घोंघा. ये जानवर तस्वीर की रेखाओं और परछाइयों में इतनी खूबसूरती से घुल-मिल गए हैं कि कई लोग पहली नज़र में इन्हें देख नहीं पाते. ऑप्टिकल इल्यूजन इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि हमारा दिमाग दृश्यों की व्याख्या कैसे करता है और कभी-कभी हमारे सामने मौजूद चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर देता है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ की इस जानी-मानी मिठाई की दुकान में खाने की चीजों पर दौड़ते दिखे चूहे, वायरल Video देख लोग हैरान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | PM Modi की President Donald Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर प्रतिक्रिया
Topics mentioned in this article