इस फोटो में पेड़ पर बैठा हुआ है एक उल्लू, क्या आपको नज़र आया ?

कई बार ऐसी फोटोज वायरल होती हैं, जिनमें हमें कुछ ढूंढने के लिए कहा जाता है. इस फोटो में एक उल्लू छिपा हुआ है, जो कम ही लोगों को नजर आ रहा है. अगर आपकी नज़रे तेज हैं, तो आप भी देर मत करिए और उल्लू को ढूंढ कर कमेंट में अपना जवाब हमें बताइए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस फोटो में पेड़ पर बैठा हुआ है एक उल्लू, क्या आपको नज़र आया ?

इंटरनेट पर अक्सर काफी मजेदार फोटो वायरल होती रहती हैं. कई बार ऐसी फोटोज भी वायरल होती हैं, जिनमें हमें कुछ ढूंढने के लिए कहा जाता है. ऐसी फोटोज में लोग काफी दिलचस्पी दिखाते हैं और कुछ लोग तो जबतक ढूंढ नहीं लेते उन्हें चैन नहीं आता. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे आईएफएस अफसर धरमवीर मीणा ने शेयर किया है.  

इस फोटो में एक उल्लू (Owl) छिपा हुआ है, जो कम ही लोगों को नजर आ रहा है. अगर आपकी नज़रे तेज हैं, तो आप भी देर मत करिए और बिना समय बर्बाद किए उल्लू को ढूंढ कर कमेंट में अपना जवाब हमें बताइए. सोशल मीडिया पर यह फोटो @dharamifs_HP ने शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, ‘पक्षी को ढूंढे.' फोटो को देखकर लोग अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं उल्लू को ढूंढने में. आप भी कोशिश करिए और हमें बताइए की आपको उल्लू दिखा या नहीं.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar के घर के बाहर पथराव के आरोपियों को ज़मानत
Topics mentioned in this article