बारात में बच्चे को पीठ पर टांग कर लाइट पकड़ी है मां, ताकि 2 वक़्त का खाना मिल जाए, भावुक कर देगा वीडियो

इंसान पेट भरने के लिए, बच्चों की परवरिश करने के लिए क्या-क्या नहीं करता है. तमाम कोशिशों के बावजूद मां अपने बच्चों को दुखी नहीं करना चाहती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां अपने बच्चे को पीठ में बांधकर बारात की लाइट पकड़ी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media viral Video: मां को हम शब्दों में परिभाषित नहीं कर सकते हैं. मां एक ताक़त है, एक उम्मीद है और विश्वास है. मां है तो सबकुछ है. मां का दोस्त का भी रूप है, मां प्यार भी है और मां शिक्षक भी है. तमाम कोशिशों और परेशानियों के बावजूद मां अपने बच्चों का ख्याल रखती है. विषम परिस्थितियों में हमारा ध्यान रखती हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर रोज़ कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, मगर आज एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे को पीठ में बांध कर बारात की लाइट लिए जा रही है. यह दृश्य बहुत ही भावुक कर देने वाला है.

देखें वीडियो

इंसान पेट भरने के लिए, बच्चों की परवरिश करने के लिए क्या-क्या नहीं करता है. तमाम कोशिशों के बावजूद मां अपने बच्चों को दुखी नहीं करना चाहती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां अपने बच्चे को पीठ में बांधकर बारात की लाइट पकड़ी हुई है. मां के चेहरे पर बेबसी और लाचारी देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही भावुक कर देने वाला है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @s_afreen7 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 10 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखी गई हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां है तो सबकुछ मुमकिन है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदारी वीडियो है. रुला दिया है.

Featured Video Of The Day
IndiGo Crisis के बाद DGCA ने Work Roster वाला अपना आदेश वापस लिया | Pilots' Weekly Rest Order